Paonta Sahib News in Hindi: नेशनल हाईवे 707 पर एक बार फिर भूस्खलन हुआ है. ऐसे में कई रास्ते बंद किए गए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Paonta Sahib News: नेशनल हाईवे 707 पर एक बार फिर भूस्खलन हुआ है. इसके कारण सतौन के पास यातायात बंद हो गया है. कई पेड़ और मिट्टी का ढेर सड़क पर आ गया है. भूस्खलन से सड़क को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. वहीं, यातायात पूरी तरह से बंद है. यहां काम कर रही कंपनी को मामले की जानकारी दी गई है.
ऐसे में एनएच 707 पर कई जगह लैंडस्लाइड जोन बने हुए हैं. लोगों से भी एहतियात बरतने और बारिश के मौसम में सफर करने से बचने की अपील की गई है. बता दें, कि यहां पहले भी भूस्खलन हुआ था और कंपनियों पर अवैज्ञानिक ढंग से काम करने के आरोप लगे थे. साथ ही डंपिंग जोन को लेकर भी सवाल उठे हैं.
जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रदेश की सौ से ज्यादा सड़कें बंद कर दी गईं. मौसम विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 15 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया.
Kaun Banega Crorepati Date: कब शुरू हो रहा 'कौन बनेगा करोड़पति'? जानें डेट और टाइम
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार तक मंडी, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, कुल्लू और शिमला के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ को लेकर चेतावनी दी गई है. कांगड़ा, मंडी, ऊना, हमीरपुर, सिरमौर में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
रिपोर्ट- आईएएनएस