Kullu Carnival में अपनी प्रतिभा दिखा रहे स्कूली छात्र, रोजाना आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2575854

Kullu Carnival में अपनी प्रतिभा दिखा रहे स्कूली छात्र, रोजाना आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Kullu Carnival 2024: इन दिनों जिला कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में कुल्लू कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन नगर परिषद कुल्लू द्वारा किया गया है. स्टूडेंट्स इस कार्निवाल में अपनी प्रतिभा भी दिखा पा रहे हैं. 

 

Kullu Carnival में अपनी प्रतिभा दिखा रहे स्कूली छात्र, रोजाना आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम

मनीष ठाकुर/कुल्लू: जिला कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में इन दिनों नगर परिषद कुल्लू द्वारा कुल्लू कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्निवल के माध्यम से विभिन्न स्कूलों के छात्र भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा यहां संगीत नृत्य और नाटक सहित अन्य विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाई जा रही हैं. नगर परिषद कुल्लू द्वारा पहली बार कल्लू कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 31 दिसंबर तक किया जाएगा. ऐसे में रोजाना शाम को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं, जिसमें जिला कुल्लू के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं.

कुल्लू कार्निवल में भाग लेने पहुंचीं स्टूडेंट ने कहा...
कुल्लू कार्निवल में भाग लेने पहुंचीं स्टूडेंट संदली ठाकुर ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब ढालपुर में कल्लू कार्निवाल मनाया जा रहा है. विभिन्न स्कूलों के छात्र भी इसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. यह छात्रों के लिए बेहतर मंच साबित हो रहा है. वे इस मंच के बाद अन्य मंच पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहे हैं. 

ED कार्यालय में ऊंचे औहदे पर तैनात एक अधिकारी पर लगा रिश्वत लेने का आरोप

टीचर रविंद्र ठाकुर ने कहा...
वहीं, एक टीचर रविंद्र ठाकुर ने कहा कि कुल्लू कार्निवाल जहां पर्यटन के लिए एक बेहतर मंच साबित हो रहा है. वहीं स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक अच्छा मंच मिल रहा है. ऐसे में नगर परिषद कुल्लू द्वारा जो यह आयोजन किया जा रहा है, वह काफी सराहनीय है. नगर परिषद कुल्लू की पार्षद अमीना राजगौर का कहना है कि पहली बार इस तरह की पहल नगर परिषद द्वारा की गई है. आने वाले समय में इसे अधिक विस्तार से मनाया जाएगा. ऐसे में स्कूली छात्रों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कुल्लू कार्निवाल बेहतर मंच साबित होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news