आईटीबीपी के जवान विनोद कुमार सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2558503

आईटीबीपी के जवान विनोद कुमार सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन

पूरे चार दिन के बाद आईटीबीपी के जवान विनोद कुमार की पार्थिव देह आज पंचतत्व में विलीन हो गई है.

आईटीबीपी के जवान विनोद कुमार सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन

Himachal Pradesh News: धर्मशाला के बगली निवासी विनोद कुमार को आज पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दरअसल 47 साल के विनोद कुमार साल 2000 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे और इस बार उन्हें आईटीबीपी में कर्मठ सेवाओं के चलते एएसआई पद पर भी पदोन्नत किया गया था जिसके लिए वो गुवाहाटी में प्रशिक्षण के लिए गए हुए थे. इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई और बुधवार रात को उनका अकस्मिक निधन हो गया.

अपने 24 साल के करियर में उन्होंने देश सेवा के लिए जो हौसला और जज्बा दिखाया उनके लिए सेना ने भी उन्हें पूरे मान सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाया और वहीं समाज ने भी देश सेवा में उनकी कुर्बानी को देखते हुये सैकड़ों की संख्या में बगली पहुंचकर विनोद कुमार अमर रहे के नारे लगाकर उन्हें सम्मानजनक विदाई दी. 

इतना ही नहीं इस दौरान प्रशासन की ओर से खुद धर्मशाला के एसडीएम संजीव भोट और विधायक सुधीर शर्मा समेत कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी भी बगली में जवान विनोद कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस दौरान जवान विनोद कुमार के परिजन राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें विनोद कुमार की बुधवार तीन बजे तबियत खराब होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वो लगातार उन अधिकारियों के टच में थे. पर रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें बताया गया कि विनोद कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे तो उसके बाद से पूरा परिवार सदमे में हैं. 

विनोद कुमार के दो बेटे और उनकी धर्मपत्नी हैं, राजेश कुमार ने बताया कि उनका भांजा और विनोद कुमार का बड़ा बेटा चंडीगढ़ में बीटैक कर रहा है जबकि छोटा बेटा धर्मशाला कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है.

सुधीर शर्मा, भाजपा विधायक
एएसआई विनोद कुमार को अंतिम विदाई देने उनके पैतृक गांव बगली पहुंचे भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला के लिए ये बड़े सदमे की बात है कि महज एक ही सप्ताह में उनके दो जवान देश सेवा के लिए कुर्बान हो गए हैं. उन्हें उनकी शहादत पर गर्व है, उन्होंने कहा कि वो इस शोक की घड़ी में समूचे परिवार के साथ खड़े हैं और उन्होंने मांग की है कि दिवंग्त विनोद कुमार के नाम पर गांव की सड़क का मुख्य द्वार बनाया जाए तो निश्चित तौर पर इस दिशा में काम किया जाएगे.

देवेंद्र जग्गी, कांग्रेस नेता, पूर्व मेयर एमसी धर्मशाला
कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने कहा कि देश सेवा के लिए कुर्बानी हर किसी के हिस्से में नहीं आती विनोद कुमार ने देश सेवा के लिए अपनी जान दी है. ऐसे में उनका कद हमेशा ही सबसे उंचा रहेगा. उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में वो शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं और इन की जो भी मांगें होंगी वो सरकार के समक्ष रखकर उन्हें मुकम्मल करने का काम किया जायेगा. 

संजीव कुमार भोट, एसडीएम, धर्मशाला
वहीं एसडीएम संजीव कुमार भोट ने कहा कि वो स्थानीय प्रशासन प्रमुख होने के नाते शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये हैं और दुख की इस घड़ी में शहीद परिवार के साथ खड़े हैं. साथ ही फौरी राहत के तौर पर प्रशासन की ओर से उन्हें 25 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई है और जल्द ही मुख्यमंत्री राहत कोष की ओर से जो भी आयेगा वो भी पीड़ित परिवार को मुहैया करवाया जाएगा.

 

Trending news