हिमाचल के अलग-अलग जिलों में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2560797

हिमाचल के अलग-अलग जिलों में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन

Bangladesh violence: हिमाचल के नाहन और पांवटा साहिब में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले हिन्दू संगठनों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन को भेजा.  सरकार, यूएनओ और मानवाधिकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाई. 

हिमाचल के अलग-अलग जिलों में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन

Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर रोक की मांग को लेकर आज हिंदू रक्षा समिति के बने तले विभिन्न हिंदू संगठनों ने ADC सिरमौर के जरिए एक मांग पत्र राष्ट्रपति को भेजा है, जिसमें हिंदू संगठनों द्वारा बांग्लादेश हिंसा पर सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई. 

मीडिया से बात करते हुए हिंदू रक्षा समिति के जिला संयोजक योगेश्वर गौतम ने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताते हुए कहा कि आज का ही दिन था जब बांग्लादेश में भारतीय सेना ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ वहां की जनता को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया था, लेकिन आज उसी देश में हिंदू समाज के नागरिकों के साथ अत्याचार हो रहे है. 

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में आज हिंदू समाज के लोगों को कई तरीके की यातनाएं दी जा रही है, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे जा रहे ज्ञापन के जरिए. भारत सरकार, यूएनओ और मानव अधिकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की जा रही है.

हिंदू रक्षा समिति का कहना है कि एक सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज को खत्म करने की कोशिश की जा रही है जिसका हिन्दू समाज विरोध कर रहा है. वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में पांवटा साहिब में हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली. आक्रोश रैली में संगठन के संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही स्थानीय एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा. 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आज हिंदू संगठन सड़कों पर उतरे. संगठनों ने बांग्लादेश के शासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और रोष प्रगट किया. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक एवं हिंदू समुदाय के लोगों पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकाली. 

आक्रोश रैली की अगुवाई हिंदू रक्षा मंच ने की. साथ ही रैली में विश्वहिंदू परिषद, आरएसएस, स्थानीय भाजपा, बजरंग दल सहित कई हिन्दू संस्थानों के कार्यकर्ता जुटे. आक्रोश रैली पांवटा साहिब के शिव मंदिर से शुरू हुई और शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची.

रैली में सैकड़ों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों ने भाग लिया और जमकर नारेबाजी की. रैली के उपरांत कार्यकर्ताओं ने स्थानीय एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने की मांग उठाई गई है. 

Trending news