Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी, मंडी से मनाली तक कई किलोमीटर लंबा जाम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2664076

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी, मंडी से मनाली तक कई किलोमीटर लंबा जाम

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी कारण यहां मौसम सुहाना हो गया है, वहीं ऊपरी इलाके में बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है.

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी, मंडी से मनाली तक कई किलोमीटर लंबा जाम

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी कारण यहां मौसम सुहाना हो गया है, वहीं ऊपरी इलाके में बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. मंडी से मनाली तक जाने वाले रास्ते में लंबा जाम लग गया है. पत्थर गिरने के कारण रास्ते को बंद कर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया था. कुल्लू जिला में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. और तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी का दौर जारी है. भारी बारिश बर्फबारी के चलते घाटी में तापमान में भी गिरावट देखी गई है तो जगह-जगह लैंड स्लाइड होने से भी रास्ते बंद हुए है. जिला प्रशासन ने भी मौसम के बदलते रुख को देखते हुए घाटी में स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही तमाम शिक्षण संस्थान आज बंद है वहीं जिला प्रसाशन ने भी लोगों से भी मौसम की स्थिति को देखते हुए ही एहतियात बरतने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: HRTC कर्मचारियों की सरकार को दो-टूक, कहा 6 मार्च तक मांगे नहीं मानी तो करेंगे काम छोड़ो आंदोलन

रोहतांग दर्रा में कई-कई फीट ताजा बर्फबारी हुई है. अटल टनल रोहतांग में साढ़े 4 फीट, मूरंग 5 इंच, सोलंग नाला में 3 फीट, किन्नौर के पूह में 1 फीट, छितकुल, कल्पा डेढ़ फीट, सांगला डेढ़ फीट, 2 फीट बर्फ गिर गई है. अटल टनल बंद होने से लाहौल स्पीति जिला काफी प्रभावित हुआ है. लाहौल स्पीति और किन्नौर में 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों में ब्लैक आउट हो गया है. भारी बर्फबारी से बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है. पानी की पाइपें भी जम गई है. इससे लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा.

यह भी पढ़ें: Una News: पेट्रोल पंप लूट मामले में दो आरोपी गढ़शंकर से गिरफ्तार, एसपी ने दी अहम जानकारी

Trending news