Rojgaar Mela: बिलासपुर में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 15 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियों ने विभिन्न पदों पर की भर्तियां
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2595923

Rojgaar Mela: बिलासपुर में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 15 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियों ने विभिन्न पदों पर की भर्तियां

Bilaspur Rojgaar Mela: बिलासपुर के औहर में विशाल रोजगार मेले का आयोजन हुआ. इस आयोजन में 15 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियों ने विभिन्न पदों पर भर्तियां की. कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी ने मेले में मुख्यरूप से शिरकत की. साथ ही चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. 

Rojgaar Mela: बिलासपुर में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 15 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियों ने विभिन्न पदों पर की भर्तियां

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा बिलासपुर के औहर में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. वहीं इस रोजगार मेले में करीब 15 से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में भर्तियां की. 

इन कंपनियों में फार्मा फोर्स लैब्स, मेडिफोर्स हेल्थकेयर, श्री ओम ऑर्गेनिक्स, मंजुश्री, जुपिटर्स, ज़ेप्टो, ओम लॉजिस्टिक्स, न्यू स्वर्ण टेक्नोलॉजीज, हॉलीडे इन, सनॉक्स, सारा टेक्सटाइल्स, न्यूमैक्स स्किल्स, अकाल एंटरप्राइजेज और एरियल टेलीकॉम जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं. 

इन कंपनियों द्वारा एफएमसीजी, फार्मा, निर्माण, सुरक्षा सेवाएं, लॉजिस्टिक्स, आईटीईएस, और स्टाफिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भर्तियां की गई. गौरतलब है कि रोजगार मेले में 1000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी थी, जिसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवाओं द्वारा इस रोजगार मेले में आवेदन किये गए थे.

वहीं, चयन प्रक्रिया पूरी तरह कौशल आधारित रही, जिससे योग्य उम्मीदवारों को उनके कौशल के अनुसार ही रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिला.  हिमाचल प्रदेश के नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी इस रोजगार मेले में विशेष रूप से उपस्थित रहे और चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किये.

मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि इस रोजगार मेले के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के करियर को नई दिशा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है और प्रदेश सरकार युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार देकर उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी है जो कि सिक्किम बेस्ड है व एनएसटीसी के ट्रेनिंग पार्टनर है. उनसे अपील की गई की बिलासपुर के औहर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएं. 

उन्होंने आगे कहा कि इस मेले के लिए प्रदेश सरकार से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली गयी है. वहीं, इस रोजगार मेले के सफल आयोजन के बाद प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि आने वाले समय में बिलासपुर जिला के अन्य स्थानों पर भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवा कर उनकी आर्थिकी को मजबूत किया जा सके. 

बता दें, कि रोजगार मेले के दौरान 650 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जिसमें मुख्यरूप से जुपिटर्स इंटीनेशनल लिमटेड में 22, ज़ेप्टो में 35, ओम लॉजिस्टिक्स में 15, अकाल एंटरप्राइजेज 70, एरियल टेलीकॉम में 45, वर्धमान में 65, होम लॉजिस्टिक में 5, फॉर्म फोर्स में 2, ओम ऑर्गेनिक 5, पेंगुइन 102, माइक्रोटेक में 120, एमएसयूएचएचएम में 30, माइक्रोटर्नर में 30, न्यूमैक्स में 101 व हॉलिडे में 13 पद पर शामिल हैं.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Trending news