Deputy CM Mukesh Agnihotri: मंडी में मंगलवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र में बोले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री. कहा जयराम ठाकुर बताएं किसे तनख्वाह या पेंशन नहीं मिली, वादियों में बैठकर आरोप न लगाएं.
Trending Photos
Mandi News: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से पूछा है कि वे बताएं कि किस कर्मचारी या पेंशनर को पेंशन नहीं मिली. जयराम ठाकुर सिर्फ वादियों में बैठकर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. यह बात मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार में सिराज विधानसभा क्षेत्र के बाखली नेचर पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की स्थिति चाहे जैसी भी हो, लेकिन कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन दिया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बना रही है.
इस वर्ष निगम खरीदेगा एक हजार नई बसें
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस वर्ष हिमाचल पथ परिवहन निगम एक हजार नई बसें खरीदने जा रहा है, जिसमें से 750 बसें इलेक्ट्रिक होंगी. जबकि मात्र 250 बसें ही डीजल की खरीदी जाएंगी. यह बसें भी 32 सीटर होंगी. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे रूट हैं. जहां पर बड़ी बसें चल रही हैं और उनमें सवारियों की कमी है.
ऐसे स्थानों पर अब 18 और 22 सीटर टैम्पो ट्रेवलर चलाने की योजना बनाई जा रही है. निगम इन टैम्पो ट्रेवलर को खरीदने जा रहा है. सरकार की तरफ से निगम को 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए राशि जारी कर दी गई है. जबकि 300 और बसों की राशि भी जल्द ही जारी होने वाली है.
रोप-वे के लिए जाना जाएगा हिमाचल
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जल्द ही रोप-वे के लिए जाना जाएगा. यहां विश्व के दूसरे सबसे बड़े रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है. जो कि 1734 करोड़ की लागत से शिमला में बनाया जा रहा है. इसकी लंबाई 14 किमी होगी और इससे पूरे शिमला की ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी.
इसी तरह देश का सबसे लंबा रोप-वे 450 करोड़ की लागत से रोहतांग के लिए बनाया जा रहा है. 273 करोड़ की लागत से बिजली महादेव के लिए, 50 करोड़ की लागत से बाबा बालक नाथ मंदिर के लिए और 80 करोड़ की लागत से माता चिंतपूर्णी के लिए रोप-वे का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए एक विभाग अलग से कार्य कर रहा है.
रिपोर्ट- नितिश सैनी, मंडी