CM Sukhu News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरमौर में प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने क्या कहा पढ़िए..
Trending Photos
Chamba News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरमौर में मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि प्रदेश के मतदाता एक जून को प्रदेश सरकार के 15 महीने के जनकल्याणकारी कार्यां को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे.
भरमौर पहुँचने पर स्थानीय जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये स्वागत से अभिभूत हूँ। यहाँ आयोजित जनचौपाल को सम्बोधित करते हुए आगामी चुनाव में दागियों को वोट से चोट देने और लोकसभा चुनाव में भी हाथ का साथ देने की अपील की।
उपस्थित जनसमुदाय का उत्साह और हौसला यह साफ़ बयान कर… pic.twitter.com/8odKfXgGqp
— Sukhvinder Singh Sukhu (SukhuSukhvinder) May 2, 2024
कांग्रेस पार्टी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह को इसलिए उतारा है क्योंकि विक्रमादित्य सिंह युवा है. अच्छा बोलने वाले हैं और आपके दर्द को समझते हैं. वीरभद्र सिंह भी जनता के बीच रहकर 6 बार मुख्यमंत्री बने और विक्रमादित्य सिंह उनके बेटे हैं. इस बेटे को आपके आशीर्वाद की जरुरत है.
करसोग वासियों के इस आत्मीय स्वागत और प्यार के लिए हृदय से धन्यवाद
आप सभी का प्यार ही मेरी शक्ति है। VoteForCongress HaathBadlegaHalaat pic.twitter.com/8tMAhtHEmE
— Sukhvinder Singh Sukhu (SukhuSukhvinder) May 2, 2024
सीएम ने आगे कहा कि विक्रमादित्य सिंह अगर जीत कर जाएंगे तो लोकसभा में जनता की मुद्दा पर बात करेंगे. कंगना तो बेचारी डॉयलॉग बोलेगी. उसे बोलने नहीं दिया जाएगा, लेकिन विक्रमादित्य सिंह आपके मुद्दे उठाएंगे.
रिपोर्ट- सोमी प्रकाश भुव्वेटा, चंबा