Himachal Accident: मनाली से चंडीगढ़ जा रही पर्यटकों से भरी बस पलटी, 16 घायल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1457468

Himachal Accident: मनाली से चंडीगढ़ जा रही पर्यटकों से भरी बस पलटी, 16 घायल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में गुरुवार को करीब 2 बजे पर्यटकों से भरी पलटने से कई लोगों के घायलों की खबर सामने आई है.

Himachal Accident: मनाली से चंडीगढ़ जा रही पर्यटकों से भरी बस पलटी, 16 घायल

Bilaspur Accident News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में गुरुवार को करीब 2 बजे पर्यटकों से भरी पलटने से कई लोगों के घायलों की खबर सामने आई है. पर्यटकों से भरी बस के पलटने के मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

बता दें, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुल से सटे राष्ट्रीय मार्ग पर होटर सागर व्यू के पास मनाली से जालंधर की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस (PB01 C 9972) पलट गई थी. इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 घायल यात्री जिला अस्पताल बिलासपुर में एडमिट हैं, तो वहीं चार गंभीर रूप से घायल लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है. 

हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने 2 साल की मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल हुए लोग जालंधर, मुंबई,  महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उड़ीसा के हैं. बिलासपुर प्रशासन द्वारा गंभीर रूप से घायलों को 5,000 रूपये प्रति व्यक्ति और आंशिक रूप से घायलों को 2,000 रूपये प्रति व्यक्ति आर्थिक सहायता दी गई है.  डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया की इस मामले में थाना सदर बिलासपुर में बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. 

ये हैं घायल हुए लोगों के नाम
घायलों में आरती शंति व राहुल निवासी मुंबई, हर्ष व्यास निवासी राजस्थान, आशीष दिगारे निवासी वेस्ट बाम्बे, पूर्वी जैन निवासी राजस्थान, वर्षा नायक निवाासी भुवनेश्वर, ओडिशा, दीवान निवासी नासिक, पंवित शाह निवासी ओडिशा, अमित राय निवासी जालंधर, मुतु करिशाना निवासी तमिलनाडु आदि घायल हैं.  

Watch Live

Trending news