HAS Exam Results: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS परीक्षा का रिजल्ट, इन अभ्यर्थियों ने मारी बाजी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2591186

HAS Exam Results: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS परीक्षा का रिजल्ट, इन अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

HAS Exam Results 2024: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा HAS परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.  इस परीक्षा में कुल 20 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है. इस खबर में देखें पूरी लिस्ट. 

HAS Exam Results: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया HAS परीक्षा का रिजल्ट, इन अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

HAS Exam Results: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा के फाइनल परिणाम की घोषणा कर दी है.  इस परीक्षा में कुल 20 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें 9 उम्मीदवार एचएएस के लिए चयनित हुए हैं. इसके अलावा, अन्य पदों के लिए भी चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. 

एचएएस के चयनित उम्मीदवार (HAS Topeer List) 
इस वर्ष की HAS परीक्षा में 9 उम्मीदवारों ने एचएएस (हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा) के पदों पर सफलता प्राप्त की.  देखें उम्मीदवारों के नाम पूरी लिस्ट 
उमेश (एचएएस)
मोहित सिंह (एचएएस)
जितेंद्र चंदेल (एचएएस)
राहुल धीमान (एचएएस)
आस्था (एचएएस)
तानिया कश्यप (एचएएस)
अंकुश कुमार (एचएएस)
रजत चौधरी (एचएएस)
प्रियंका (एचएएस)

वहीं, उम्मीदवारों को अन्य विभिन्न पदों पर चयनित किया गया 
स्वाति वालिया (तहसीलदार)
अनूप शर्मा (तहसीलदार)
राहुल शर्मा (तहसीलदार)
संजय कुमार (जिला पंचायत अधिकारी)
नितिन राणा (जिला वैल्फेयर कम प्रोबेशन अधिकारी)
शिवांशी सूद (असिस्टेंट रजिस्ट्रार)
अवस पंडित (जिला वैल्फेयर कम प्रोबेशन अधिकारी)
राहुल धीमान (जिला वैल्फेयर कम प्रोबेशन अधिकारी)
अरुण कुमार सांख्यान (असिस्टेंट रजिस्ट्रार)
अखिल सिंह ठाकुर (असिस्टेंट रजिस्ट्रार)
करण (जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले)

बता दें, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से इस वर्ष कुल 30 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई थी, लेकिन केवल 20 पदों पर ही योग्य उम्मीदवारों का चयन हुआ. इसका कारण था कि सभी पदों के लिए योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हो पाए. 

HPPSC सचिव का बयान
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परिणाम घोषित कर दिया गया है और अब यह आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को अपनी सफलता की खबर मिलने के बाद खुशी का माहौल है. यह सफलता पाने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है और यह उनके संघर्ष और मेहनत का फल है. अब वे हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news