त्योहारी सीजन के चलते फ़ूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी शुरू! बिलासपुर में की छापामारी, मौके से भरे 10 सैंपल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2483850

त्योहारी सीजन के चलते फ़ूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी शुरू! बिलासपुर में की छापामारी, मौके से भरे 10 सैंपल

Diwali 2024: त्योहारी सीजन के चलते फ़ूड सेफ्टी विभाग की बिलासपुर में छापेमारी शुरू हो गई है. शहर में फूड सेफ्टी विभाग ने छापामारी की तो मौके से 10 सैंपल भरे.

त्योहारी सीजन के चलते फ़ूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी शुरू! बिलासपुर में की छापामारी, मौके से भरे 10 सैंपल

Bilaspur News: दीपों के त्योहार दीपावली के पावन अवसर पर ग्राहकों को शुद्ध खाद्य पदार्थों की सप्लाई हो और मिलावट के मामलों पर नकेल कसने के मकसद से आज यानी मंगलवार को बिलासपुर शहर के मुख्य बाजारों की दुकानों व मॉल में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामारी की है. 

वहीं छापेमारी के दौरान विभाग की टीम ने मौके पर 10 सैंपल जांच के लिए भरे है, जिसमें मुख्यरूप से गुलाबजामुन, रसगुल्ला, चॉकलेट, देसी घी, पंजीरी लड्डू सहित अन्य सैंपल शामिल हैं. विभाग यह सैंपल जांच के लिए कंडाघाट भेजेगा. 

HP Cabinet: शिमला में हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, इन पदों को भरने का लिया गया निर्णय

गौरतलब है कि त्योहारी सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग बिलासपुर के अधिकारियों ने जिला के विभिन्न स्थानों पर छापामारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बिलासपुर शहर की विभिन्न दुकानों पर छापामारी कर सैंपल एकत्रित किए गए हैं. विभाग की छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इस बात की जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिलासपुर खगेंद्र सिंह ने कहा की त्योहारों का सीजन जारी है और दीवाली पर्व के दौरान विभिन्न तरह की मिठाइयों, चॉकलेट व ड्राई फ्रूटस की जमकर बिक्री होती है. 

ऐसे में नकली घी से बनने वाली मिठाइयों से लोगों की तबीयत ना बिगड़े इसे ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा ताकि त्योहारी सीजन पर लोगों को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य सामान मिल सके. साथ ही मिलावटी मिठाइयों व चॉकलेट से लोगों की तबीयत खराब ना हो इसके लिए सैंपल जांच किए जा रहे हैं. खाद्य पदार्थों में कहीं भी मिलावट पाई जाती है तो दोषी दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

 

Trending news