Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बड़सर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला बोला.
Trending Photos
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बड़सर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं में इतना ज्यादा घमंड आ चुका है कि आज ये लोग भगवान को भी चुनौती देने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा नेताओं ने सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए चुनाव लड़ने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे अपनी पहली गारंटी के तौर पर लागू किया. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों के साथ विधानसभा परिसर में कहा था कि इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकते हैं, लेकिन भगवान के आशीर्वाद से हमारी सरकार आज भी सही ढंग से चल रही है. भगवान भी उन्हीं का साथ देते हैं जो ईमानदार और जनता की सेवा करने वाले होते हैं. उन्होंने कहा कि जनता के साथ धोखा करने वालों को भगवान भी सबक सिखाते हैं और ऐसा ही बागी लोगों के साथ होने वाला है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को 18 हजार रुपये देगी सुक्खू सरकार- विक्रमादित्य सिंह
मुख्यमंत्री ने बडसर के चकमोह, महाराल, धनगोटा में लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा और उपचुनाव प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद विधायक भी इतने पैसे में बिके कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्हें भाजपा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने खरीदा है. जयराम फ्लॉप डायरेक्टर हैं. उनकी दो फिल्में रिवाज बदलेगा और ऑपरेशन लोट्स फ्लॉप हो चुकी हैं, तीसरी फिल्म कंगना मंडी के अंगना भी फ्लॉप होगी.
उन्होंने कहा कि 15 महीने पहले जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार बनी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 1.36 लाख कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देकर सामाजिक सुरक्षा दी है. केंद्र सरकार ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए, लेकिन हमारे कदम डगमगाए नहीं.
WATCH LIVE TV