Himachal News: 11 दिसंबर को CM सुक्खू करेंगे राजीव गांधी ई टैक्सी योजना की शुरुआत- मंत्री हर्षवर्धन चौहान
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2551147

Himachal News: 11 दिसंबर को CM सुक्खू करेंगे राजीव गांधी ई टैक्सी योजना की शुरुआत- मंत्री हर्षवर्धन चौहान

Nahan News: नाहन में सोमवार को मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने 2 साल में हर वर्ग का ख्याल रखा है. चरणबन्ध तरीके से सरकार अपने वायदे पूरे कर रही है. 

Himachal News: 11 दिसंबर को CM सुक्खू करेंगे राजीव गांधी ई टैक्सी योजना की शुरुआत- मंत्री हर्षवर्धन चौहान

Nahan News: सिरमौर दौरे पर पहुंचे मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज नाहन में पत्रकारों से बातचीत  की. इस दौरान उद्योग मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि हिमाचल सरकार प्रदेश में समग्र विकास को लेकर गंभीर है और सरकार ने जो भी वायदे प्रदेश की जनता से किए थे. उन्हें चरणबन्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. 

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार प्रदेश में 2 साल का कार्यालय पूरा कर रही है और इस कार्यकाल के दौरान प्रदेश के में कई फैसले सरकार ने लिए है और प्रमुखता के आधार पर उन वायदों को पूरा किया जा रहा है, जो चुनावी समय में कांग्रेस द्वारा लोगों से किए गए थे, जिनमें प्रमुख रूप से ओल्ड पेंशन स्कीम को सरकार ने वायदे के मुताबिक कैबिनेट की पहली ही बैठक में लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को करीब 11 हजार करोड़ का कर्ज विरासत में मिला था और मौजूदा सरकार ने पूर्व सरकार की देन दारियों को चुकाया है. 

मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा पर हिमाचल सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए और कहा कि हिमाचल में भाजपा का ऑपरेशन लोटस पूरी तरह फैल हुआ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो मदद हिमाचल प्रदेश को मिलनी चाहिए थी व नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में मजबूत सरकार चल रही है जो 2027 तक सफलता पूर्वक अपना काम पूरा करेंगी.

उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के मकसद 11 दिसम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गांधी ई टैक्सी योजना की शुरूआत की जा रही है जिसके तहत  युवाओं को ई वाहन खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी देंगी और उन वाहनों को सरकारी महकमों में लगाया जाएगा, जिससे प्रतिमाह 50 हजार से अधिक का किराया उन्हें दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना के तहत 100 पात्र युवाओं का चयन भी किया गया है, जिन्हें सब्सिडी पर वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे.

रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन

Trending news