Bilaspur News: बिलासपुर के घुमारवी में स्कूल बसों, स्कूल वैन और निजी बसों में ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान शुरू किया है. ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों के चालान किए जा रहे हैं. वहीं, स्कूल वाहन चालकों को सेफ्टी मेजर के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्कूल बसों, स्कूल वैन और प्राइवेट बसों में ओवरलोडिंग के मामलों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है, जिसके चलते घुमारवी में निजी स्कूल बसों की चैकिंग और नियमों की अवेहलना करने पर कार्यवाही की जा रही है. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत चार निजी स्कूल बसों के चालान किए जा चुके हैं और कुछ स्कूल वैन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
बता दें, ये वाहन चालक ओवरलोडिंग के अलावा सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए नहीं पाए गए थे. ऐसे में डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह की अगुवाई में गठित टीम द्वारा इनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई गई और इन वाहनों के चालान किए गए. इसी के साथ घुमारवीं पुलिस की टीम ने ओवरलोडिंग के चलते दो प्राइवेट बसों के भी चालान किए हैं. वहीं घुमारवीं पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है.
Gurpurb 2024 के मौके पर दिलजीत दोसांझ ने हैदाराबाद के गुरुद्वारे में टेका मत्था
जानकारी के अनुसार, स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने वाली स्कूल बस, स्कूल वैन और निजी वाहन चालक अक्सर वाहनों में बच्चों को ओवरलोड करके ले जाते हैं, जिससे बड़े हादसों का अंदेशा बना रहता है, इसलिए पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसते हुए इस विशेष अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकना है. इसके साथ ही सभी निजी स्कूल बस चालकों को हिदायत भी जारी की गई है कि यातायात नियमों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
वहीं घुमारवी शहर में प्राइवेट बसें हो या फिर निजी स्कूल बसें ओवरलोडिंग में कोई भी पीछे नहीं है. हजारों रुपए स्कूल वाहनों को देने वाले अभिभावकों के बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन जागरूक नहीं है, जिसका फायदा उठाकर अक्सर वाहन चालक ओवरलोडिंग करके ज्यादा पैसा कमाने की फिराक में रहते हैं, जिसे देखते हुए घुमारवीं पुलिस प्रशासन द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई है.
Parvati Pariyojana: विश्व में सबसे बड़ी है 800 मेगावाट पार्वती परियोजना-2 सुरंग
इस बात की जानकारी देते हुए डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग को लेकर जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत अभी तक चार निजी स्कूल बसों के चालान किए जा चुके हैं. इसके साथ ही प्राइवेट बसों व स्कूल वैन के भी चालान किए गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने व वाहनों में ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार ऐसे ही जारी रहेगा.
WATCH LIVE TV