Himachal News: हमीरपुर में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने दवाई की दुकानों पर लगेंगे CCTV कैमरे
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2332588

Himachal News: हमीरपुर में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने दवाई की दुकानों पर लगेंगे CCTV कैमरे

Hamirpur News: हमीरपुर की 209 दवाई की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे है. वहीं, जिले में बचे बाकी दवाई की दुकानों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. 

Himachal News: हमीरपुर में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने दवाई की दुकानों पर लगेंगे CCTV कैमरे

Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने व उनपर कड़ी नजर रखने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर हमीरपुर में चल रही मेडिकल स्टोर व दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य किए गया है. 

अब तक जिले में दवाईयों की 209 दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लग गए हैं, लेकिन हमीरपुर जिला में दवाई की लगभग 450 दुकानें हैं, जिनमें से अधिकांश पर अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे लगाने के संदर्भ में जिला स्वस्थ्य विभाग भी निगरानी बनाए हुए है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली दवाई की दुकानों का आंकड़ा भी रख रहा है. 

हिमाचल प्रदेश सहित हमीरपुर में बढ़ते नशे के कारोबार पर सख्ती रुख अपनाया जा रहा है. इसी के मद्देनजर हमीरपुर में नशीली दवाईयों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने दवाई विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए हैं.

सीसीटीवी के माध्यम से पूरा रिकार्ड रखा जाएगा. अगर किसी के पास नशीली दवाईयां बरामद होती हैं तो सीसीटीवी के माध्यम से भी पता लगया सकता है कि दवाईयों कहां से ली गई हैं. इसके साथ ही दवाईयों के स्टॉक पर भी सीसीटीवी की सीधी निगरानी रखी जाएगी. 

वर्तमान में हमीरपुर जिला में संचालित 450 दवाई की दुकानों में से अभी तक 209 दुकानों पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हालांकि सभी को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बचे हुए दवा विक्रेताओं को अपने संस्थानों में जल्द सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने को कहा जा रहा है. 

साथ ही विभाग के द्वारा होलसेल दवा विक्रेताओं को भी सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है ताकि स्टॉक की जानकारी समयानुसार प्राप्त की जा सके. इस बारे में ड्रग इंस्पेक्टर हमीरपुर दिनेश गौत्तम ने बताया कि उपायुक्त ने दवाई विक्रेताओं को अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए थे.  इसके बाद विभाग के निर्देशों पर दवा विक्रेताओं ने अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में 209 दवाई विक्रेताओं ने अपनी दुकानों पर कैमरे लगा लिए हैं. तथा अन्य को भी अपनी दुकानों में कैमरे लगवाने होंगे. 

रिपोर्ट- अरविंद सिंह, हमीरपुर

Trending news