Balh Himachal Pradesh Election Winner: बल्ह विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1474809

Balh Himachal Pradesh Election Winner: बल्ह विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?

Balh Himachal Pradesh Election Winner BJP: हिमाचल प्रदेश में  विधानसभा चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. जानिए बल्ह सीट का रिजल्ट.   

Balh Himachal Pradesh Election Winner: बल्ह विधानसभा सीट पर कौन मारेगा बाजी?

BJP wins Balh Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में 8 दिसंबर को सुबह से काउंटिंग शुरू हो जाएगी . ऐसे में मंडी जिले की बल्ह  विधानसभा सीट (Balh VidhanSabha Result) पर कौन बाजी मारेगा यह देखना होगा. 

Himachal Pradesh Elections Final Results List

Mandi Vidhansabha Chunav Result 2022: मंडी विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत?

हिमाचल प्रदेश में कल साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला भी मतगणना के साथ साफ हो जाएगा.  

ये हैं इस सीट पर उम्मीदवार
BJP: इंद्र सिंह गांधी (Inder Singh Gandhi)
Congress: प्रकाश चौधरी (Prakash Choudhary)
AAP: ताराचंद भाटिया (Tara Chand Bhatia)

Dharampur Vidhansabha Chunav Result 2022: धर्मपुर विधानसभा सीट पर BJP-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

बल्ह विधानसभा सीट नंबर 34 है. साल 2017 में इस सीट पर कुल 60.13 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय जनता पार्टी से इन्द्र सिंह ने भारतीय कांग्रेस के प्रकाश चौधरी को 12,811 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 71,259 है. बल्ह किसी स्थान का नहीं बल्कि हिमालय की दो श्रेणियों के बीच घाटी को कहा जाता है. 

बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के नतीजे घोषित होंगे है. 

Watch Live

Trending news