Nahan News: वन्य प्राणी विभाग ने चिड़ियाघरों में कैद बेजुबानों को गोद लेने के लिए एक खास योजना शुरू की है, जिसके तहत अब बेजुबानों को गोद लिया जा सकेगा. बेजुबानों को गोद लेने की यह योजना परवान भी चढ़ने लगी है.
Trending Photos
देवेंद्र वर्मा/नाहन: हिमाचल प्रदेश के चिड़ियाघरों में कैद पशु-पक्षियों को अब कोई भी पशु प्रेमी गोद ले पाएगा. इसके लिए वन्य प्राणी विभाग ने एक विशेष योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 1 साल के लिए पशुओं को गोद लिया जा सकेगा. यह योजना उन सभी पशु प्रेमियों के लिए खुशी भरी खबर लाई है जो चाहते थे कि चिड़ियाघरों में कैद पशु पक्षियों की और बेहतर तरीके से देखभाल हो पाए.
वन्य प्राणी विभाग की रेणुका जी रेंज ऑफिसर दिव्या शर्मा ने बताया कि इस योजना के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति किसी भी जानवर को गोद ले सकता है. एक साल के लिए उस व्यक्ति को उस जानवर के खाने का, वैक्सीनेशन का और आवश्यकता पड़ने पर ईलाज का खर्च देना होगा. उन्होंने कहा कि विभाग अपने स्तर पर भी जानवरों की हर संभव बेहतर देखभाल करने की कोशिश रहता है, लेकिन इस योजना के बाद इसमें और सुधार आएगा.
Ice Skating: शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग हुई शुरू, जानें टाइम और शुल्क
चिड़ियाघर में जिस व्यक्ति द्वारा जानवर को गोद लिया जाएगा, वह व्यक्ति एक साल में 12 विजिट बिना किसी फीस के पांच सदस्यों के साथ कर पाएगा. रेंज ऑफिसर ने बताया कि जिस भी जानवर को व्यक्ति गोद लेगा वहां गोद लेने वाले व्यक्ति के नाम भी डिसप्ले किया जाएगा और यह भी अंकित किया जाएगा कि कितने समय के लिए उसे व्यक्ति द्वारा इस जानवर को गोद लिया गया है. उन्होंने कहा कि जानवरों को गोद लेने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स में छूट का भी प्रावधान है. रेंज ऑफिसर ने यह भी कहा कि पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही है.
अभी तक रेणुका जी चिड़ियाघर में अंबुजा सीमेंट कंपनी ने संजू नाम के तेंदुए को गोद लिया है, जिसके लिए कंपनी ने डेढ़ लाख रुपए देकर नवंबर 2025 तक करार किया. कंपनी द्वारा दी गई राशि से इस तेंदुए का पालन पोषण किया जाएगा. निश्चित तौर पर वन्य प्राणी विभाग की यह योजना सराहनीय है. इससे एक तरफ जहां पशु प्रेमियों की इच्छाएं पूरी होंगी, वहीं दूसरी तरफ जानवरों का बेहतर संरक्षण भी सुनिश्चित होगा.
WATCH LIVE TV