Himachal Pradesh News: पांवटा साहिब में एक युवती ने यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसकी आज चार दिन बाद लाश मिल गई है. परिजनों ने बताया कि जिस जगह पर वह काम करती थी, वहां उसके साथ कुछ गलत हुआ था.
Trending Photos
ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में यमुना नदी में डूबी युवती की चार दिन बाद लाश बरामद हुई है. युवती के शव को स्थानीय गोताखोरों ने पानी से निकाल लिया है. हालांकि एनडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया था, लेकिन एनडीआरएफ के एक्शन से पहले ही स्थानीय गोताखोरों ने लाश को निकाल लिया. युवती ने चार दिन पहले यमुना घाट के पास नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी.
कई लोगों ने युवती को यमुना में छलांग लगाते हुए देखा
ज्योति को यमुना में छलांग लगाते हुए कई लोगों ने भी देखा था, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि स्पॉट पता होने के बावजूद ज्योति को ढूंढने में चार दिन का समय लग गया. हालांकि स्थानीय पुलिस और स्थानीय गोताखोर लगातार युवती को खोजने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन ज्योति का पता नहीं चल पा रहा था. ऐसे में पुलिस ने उत्तराखंड से एनडीआरएफ की टीम को युवती को ढूंढने के लिए बुलाया था. शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम भी स्पॉट पर पहुंची थी, लेकिन उससे पहले ही स्थानीय गोताखोरों ने जलनुमा तार से ज्योति के शव को ढूंढने में सफलता हासिल की. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहते गसोता, बलोंगनी और धलोट पंचायत के लोग
परिजनों का आरोप है कि वह जिस दुकान में काम करती थी, वहां ज्योति के साथ कुछ गलत हुआ, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. आत्महत्या के असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस दुकानदार और दुकान में काम करने वाले अन्य युवक से भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक आत्महत्या का कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया है.
WATCH LIVE TV