Chandigarh: CM भगवंत सिंह मान ने मोहाली में पंजाब का पहला इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसज लोगों को किया समर्पित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2134842

Chandigarh: CM भगवंत सिंह मान ने मोहाली में पंजाब का पहला इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसज लोगों को किया समर्पित

Chandigarh News in Hindi: CM भगवंत सिंह मान ने मोहाली में गुरुवार को पंजाब के पहले इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसज का उद्घाटन किया. पढ़ें पूरी डिटेल..

Chandigarh: CM भगवंत सिंह मान ने मोहाली में पंजाब का पहला इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसज लोगों को किया समर्पित

Chandigarh News: राज्य में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित बनाने सम्बन्धी प्रतिबद्धता के अंतर्गत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान गुरूवार को पंजाब का पहला इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसज, एस.ए.एस. नगर लोगों को समर्पित किया है. सरकार ने बजट सेशन-2022 में इस संबंधी ऐलान किया था. 

एस.ए.एस. नगर के फेज बी-1 में स्थापित यह संस्था हैपेटोलोजी के क्षेत्र में सुपर-स्पैशियैलिटी केयर, प्रशिक्षण और अनुसंधान सम्बन्धी अति-आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस है. इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 40 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के साथ की गई है और इसमें 80 डॉक्टर, 150 स्टाफ नर्सें और 200 ग्रुप-डी कर्मचारियों समेत 450 के करीब स्टाफ होंगे. 

प्रोफेसर वरिन्दर सिंह जो हैपेटोलोजी पीजीआई, चंडीगढ़ के पूर्व प्रोफेसर और प्रमुख हैं. उन्हें संस्था का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं, पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस प्रतिष्ठित संस्था के कार्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा दिए सहयोग के लिए तहेदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि नई दिल्ली के बाद पंजाब देश का ऐसा दूसरा राज्य होगा, जहां लीवर और बिलियरी रोग के मरीजों के लिए विशेष तौर पर इंस्टीट्यूट होगा. 

इस इंस्टीट्यूट की स्थापना इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसज (आई.एल.बी.एस.) नई दिल्ली की तरह किया गया है. यह संस्था पिछले 8 महीनों से ओ.पी.डी. सेवाएं दे रही है और गुरूवार से इंस्टीट्यूट में इनडोर, इंटेंसिव केयर और इमरजेंसी सेवाएं शुरू हो जाएंगी.  इस संस्था से गंभीर और पुरानी हैपेटाईटस, सिरोसिस, लीवर कैंसर, अल्कोहलिक लीवर डिजीज, ऐसाईटस, अलग-अलग पैनक्रियाटिक बीमारियां और पित्ते सम्बन्धी बीमारियां और अलग-अलग किस्मों की बिलियरी डिजीज वाले मरीज इस संस्था से इलाज करवा सकते हैं.

डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि यह राज्य का पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां यू.जी.आई. ऐंडोस्कोपी, फाईब्रोस्कैन, ऐंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड और ई.आर.सी.पी. जैसी बीमारियों का इलाज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह संस्था पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों तक पहुंच के लिए टैलीमेडिसिन सेवाएं भी शुरू करेगीय

उन्होंने बताया कि इस संस्था में जल्द ही लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू होने की उम्मीद है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब के नये स्थापित राज्य और जोनल दफ्तरों का उद्घाटन भी किया जायेग.  इन दफ्तरों में फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन पंजाब का स्टेट हैडक्वाटर भी शामिल है. जिसका नाम बदल कर कमिश्नरेट, फूड एंड ड्रग्ज एडमिनिस्ट्रेशन रखा गया है और यह 2.63 करोड़ रुपए की लागत के साथ फेज 9 में स्थापित किया गया है. जबकि 278.01 लाख रुपए की लागत के साथ गुरदासपुर, जालंधर, बठिंडा और फिरोजपुर समेत चार जोनल दफ्तर स्थापित किए गए हैं. 

Trending news