नई दिल्ली: Satta Bazar on US Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनावी दौड़ में आगे नजर आ रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रही हैं, लेकिन वे पिछड़ती हुई दिख रही हैं. अमेरिका के चुनावपर भारत में भी सट्टा लगा है, आइए जानते हैं कि सट्टा बाजार किसे चुनाव जीता रहा है?
भारत के सट्टा बाजार की भविष्यवाणी
भारत में सट्टा बाजार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में नजर आ रहा है. देश के प्रमुख सट्टा मार्केटों ने ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की है. डोनाल्ड ट्रंप की जीत का भाव सट्टा बाजार में 60-70 पैसे चल रहा है. ये ट्रंप की जीत के संकेत दे रहा है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. 2020 में वे राष्ट्रपति चुनाव हार गए थे, वे लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं.
सट्टा प्लेटफॉर्म किसे जीता रहे?
बेट ऑनलाइन, बेटफेयर और बोवाडा जैसे सट्टा प्लेटफॉर्म भी पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप की जीत की संभावना दिखा रहे हैं. ट्रंप की जीत के लिए ये प्लेटफॉर्म 54.3% संभावना दिखा रहे हैं. जबकि 44.4% संभावना कमला हैरिस की जीत की है.
पोल्स में इस उम्मीदवार को बढ़त
कमला हैरिस के लिए डेस मोइनेस रजिस्टर, मीडियाकॉम आयोवा पोल के सर्वे संभावना बता रहे हैं. इन पोल्स में कमला हैरिस को ट्रंप के मुकाबले 3 पॉइंट की बढ़त बताई है. हैरिस के समर्थक पोल्स पर भरोसा कर रहे हैं, जबकि ट्रंप के समर्थक सट्टा मार्केट का हवाला देते हुए जीतने का दावा कर रहे हैं. हालांकि. ये तो भविष्य में ही पता चल पाएगा कि ट्रंप जीतते हैं या हैरिस. ये भी पता चल जाएगा कि पोल्स सटीक साबित होते हैं या सट्टा बाजार.
Disclaimer: सट्टा बाजार के आकलन से प्रभावित न हों. सट्टा खेलना गैरकानूनी है. Zee Bharat सट्टा बाजार के दावों का समर्थन नहीं करता है. ये अनुमान गलत भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- US Election Result: हार कर जीतने वाला बाजीगर... 4 साल पहले बुरी तरह हारे ट्रंप ने कैसे पलटी बाजी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.