बीमारी से जूझ रहा नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन, अब किसे बनाया जाएगा अगला उत्तराधिकारी?

 किम काफी ज्यादा शराब पीते हैं. उनकी लंबाई 170cm होने के बावजूद उनका वजन 140kg है. इसके अलावा किम स्मोकिंग के भी आदी है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में किम ने अपनी डाइट में बदलाव करके अपना वजन घटाया था. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Jul 30, 2024, 05:52 PM IST
  • किम जोंग उन की बिगड़ी हालत
  • उत्तराधिकारी को लेकर उठे सवाल
बीमारी से जूझ रहा नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन, अब किसे बनाया जाएगा अगला उत्तराधिकारी?

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग का वजन दोबारा काफी बढ़ चुका है. वह हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसे स्वास्थय संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं. साउथ कोरिया की खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस के मुताबिक कम का वजन कम करने के लिए नॉर्थ कोरिया के अधिकारी विदेशों में दवाईयां खोज रहे हैं.  इसके अलावा बिगड़ती हेल्थ के कारण कम जोंग उन उत्तराधिकारी के तौर पर अपनी बेटी को भी तैयार कर कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. 

हृदय रोग का बढ़ा खतरा 
40 साल के किम काफी ज्यादा शराब पीते हैं. उनकी लंबाई 170cm होने के बावजूद उनका वजन 140kg है. इसके अलावा किम स्मोकिंग के भी आदी है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में किम ने अपनी डाइट में बदलाव करके अपना वजन घटाया था. वहीं अब बढ़ते वजन के कारण उन्हें हार्ट से जुड़ी परेशानियों का खतरा बढ़ चुका है. उनके परिवार में पहले भी हृदय संबंधी परेशानियां रह चुकी हैं. किम के पिता और दादा की मौत भी इसी कारण से हुई थी. बता दें कि किम के पिता कम जोंग इल का साल 2011 में 70 की उम्र में हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ था. वहीं उनके दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की मौत भी साल 1994 में 82 की उम्र में हार्ट अटैक के कारण हुई थी.  

बेटी को दे रहे ट्रेनिंग 
दक्षिण कोरिया के सांसद ली सियोंग क्वेन का कहना है कि किम की बिगड़ती हेल्थ को देखते हुए इस बात की बड़ी आशंका है कि वे जल्द ही हृदय संबंधी किसी बीमारी के शिकार हो जाएंगे. वहीं किम ने अभी तक अपने बाद देश की सत्ता संभालने के लिए अपने उत्तराधिकारी को भी नियुक्त नहीं किया है, हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वह अपने बेटी किम जू ए को ही अपना उत्तराधिकारी बना सकते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी बेटी को ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है.  

कौन होगा नॉर्थ कोरिया का उत्तराधिकारी? 
किम जोंग उन अलग-अलग समारोह में अपनी बेटी के साथ पहुंचते हैं. यहां तक की उत्तर कोरिया की मिसाइल लॉन्चिंग से जुड़े कार्यक्रम में भी किम को अपनी बेटी के साथ देखा गया था. इसके अलावा किम की बहन किम यो जोंग का नाम भी उनके अगले उत्तराधिकारी के रूप में शामिल है. बता दें कि किम यो जोंग को किम जोंग उन से भी ज्यादा आक्रामक माना जाता है. वह साल 2014 में नॉर्थ कोरिया की प्रोपेगेंडा एंड एजिटेशन डिपार्टमेंट की प्रेसिडेंट बनीं थी. वहीं साल 2017 में उन्हें पोलित ब्यूरो का मेंमबर बनाया गया. यही टॉप बॉडी उत्तर कोरिया से जुड़े सभी अहम फैसले लेती है.   

ये भी पढ़ेंः Landslide Reasons: इंसानों की इन गलतियों के कारण होता है लैंडस्लाइड, आखिर कैसे टाला जा सकता है संकट?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़