नई दिल्ली. बड़ा गहरा रिश्ता है भाग्य का कर्मों से. कर्म भाग्य पर और भाग्य कर्मों पर निर्भर करता है. लेकिन इस महिला के भाग्य को क्या कहेंगे जिसको बिना कर्म के एक रात ने बना डाला अरब-पति. चीन की रहने वाली इस महिला पर किस्मत छप्पर फाड़ कर मेहरबान हो गई.
मई में पलटी किस्मत
ये कोई बहुत पुरानी बात नहीं बल्कि दो माह पहले की ही बात है. मई 2020 में चीन में एक ऐसी रात आई कि जिसने एक महिला को सुबह सो कर उठने पर छप्पर फाड़ दौलत का उपहार दे दिया और उसका नाम उसी दिन दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूचि में शामिल हो गई. एक झटके में इस महिला के पास आ गई अरबों-खरबों की दौलत.
सबसे महंगा तलाक दे गया दौलत
युआन लिपिंग चीन की एक वैक्सीन बनाने वाली कंपनी शेंझेन कंगटाई बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स कंपनी के चेयरमैन ड्यू वेइमिन की पूर्व पत्नी हैं. उन्चास साल की लिपिंग के छप्पन वर्षीय पति को उससे छुटकारा पाना बहुत भारी तो नहीं पड़ा पर उनकी पत्नी लिपिंग को उनसे अलग होने की भारी क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई है. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया और उसका परिणाम ये हुआ कि लिपिंग हो गई खरबपति.
सवा छह अरब डॉलर की संपत्ति थी
लिपिंग के पति ड्यू वेइमिन की संपत्ति सवा छह अरब डॉलर की संपत्ति थी तलाक के पहले अप्रेल के महीने में. भारतीय रुपयों में यह राशि करीब 47,250 करोड़ रुपये होते हैं. किन्तु मई में तलाक के उपरान्त क्षतिपूर्ति के तौर पर उन्होंने युआन लिपिंग को कंपनी के 161.3 करोड़ शेयर दे दिये. और उस समय इन शेयरों की कीमत 3.2 अरब डॉलर अर्थात यानी करीब चौबीस हजार करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें. अब तुर्की भी बन गया है पाकिस्तान जैसा भारत विरोधी