नई दिल्ली: Bangladesh: बांग्लादेश में बीते साल 2024 में सरकार विरोधी आंदोलन के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त 2024 को देश छोड़कर भारत आ गई थीं. बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार आने के बाद से अबतक ऐसा लग रहा था कि शेख हसीना का करियर खत्म हो चुका है, हालांकि अब उनकी पार्टी को कोर्ट की तरफ से राहत मिली है.
चुनाव लड़ पाएगी हसीना की पार्टी
दरअसल शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद और मोहम्मद यूनुस की सरकार आने के बाद से शेख हसीना पर एक-एक करके 100 से अधिक मुकदमे ठोके गए. यहां तक की मोहम्मद यूनुस के एक सलाहकार की ओर से यह भी कहा गया कि वे हसीना की पार्टी आवामी लोग को कानूनी रूप से चुनाव लड़ने से रोकने की तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर बांग्लादेशी कोर्ट में एक के बाद एक याचिकाएं भी लगाई गईं, हालांकि अब बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने शेख हसीना को राहत दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक आवामी लीग को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कोई कानूनी रूप से कोई बाधा नहीं है.
चुनाव लड़ने से रोक रही सरकार
खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने इससे पहले एक बयान दिया था, जिसमें कहा गया थी के वे ये चाहते हैं कि शेख हसीना की पार्टी को चुनाव लड़ने से रोका नहीं जाना चाहिए, हालांकि वे शेख हसीना और आवामी लीग के बड़े नेताओं के खिलाफ एक्शन के पक्ष में जरूर हैं. बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त AAMA नासिर उद्दीन ने कहा, ' यह मुख्य रूप से एक राजनीतिक मामला है. कुछ लोगों ने आवामी लीग को हिस्सा लेने से रोकने के लिए कोर्ट के आदेश की मांग करते हुए मुकदमे दायर किए हैं. अगर कोर्ट ऐसा कोई फैसला सुनाती है, तो हम उसके मुताबिक कार्रवाई करेंगे. अन्यथा, यह सिर्फ एक राजनीतिक फैसला है.'
भारत के खिलाफ उतरा बांग्लादेश
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इन दिनों शेख हसीना को लेकर भारत के खिलाफ मोर्चा खोले बैठी है. वे भारत से शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने की मांग कर रही है ताकी उनपर हजारों लोगों की हत्या के मामले में मुकदमा चलाया जाए. वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसा के कारण भी दोनों देशों के बीच मामला गरमाया हुआ है.
यह भी पढ़िएः चीन ने बना डाला J-36 फाइटर जेट, इसे क्यों कहा जा रहा 'आकाश का सुपर वेपन'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.