मोटी बाजू के लिए परफेक्ट हैं ये ब्लाउज डिजाइन, लहंगा हो या साड़ी आपकी बाजू दिखेंगी पतली

साड़ी हो या लहंगा ब्लाउज डिजाइन आपके आउटफिट के लिए बेहद जरूरी है. ब्लाउज के डिजाइन में छोटी सी गलती आपके लुक को खराब कर सकती है. खासकर मोटी बाजू की महिलाएं अपने ब्लाउज डिजाइन को लेकर परेशान रहती हैं. गलत ब्लाउज डिजाइन से आपकी बाजू ज्यादा भारी नजर आ सकती है. आइए जानते हैं मोटी बाजू के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन. 

 


साड़ी या लहंगे में खूबसूरत लुक के लिए ब्लाउज का डिजाइन बहुत जरूरी होता है. ब्लाउज डिजाइन आपके लुक में चार चांद लगा देगा. कई बार गलत ब्लाउज डिजाइन पहनने की वजह से सारा लुक खराब हो सकता है. चलिए जानते हैं मोटी बाजू के लिए किस तरह के ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट हैं. 

 

1 /5

हैवी बाजू की महिलाओं को 3/4 स्लीव वाला ब्लाउज कैरी करना चाहिए. इससे बाजू पतली दिखेगी. 

2 /5

डाउन शोल्डर ब्लाउज कैरी करने से भी मोटी बाजू पतली नजर आती है. 

3 /5

स्टनिंग और स्टाइलिश लुक के लिए ओपन स्लीव ब्लाउज मोटी बाजू के लिए एकदम परफेक्ट होगा.   

4 /5

अगर आप स्टालिश लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप पफ स्लीव ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं.    

5 /5

मोटी बाजू की महिलाएं फूल स्लीव ब्लाउज के डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ब्लू स्लीव ब्लाउज डिजाइन में हाथ पतले नजर आते हैं.