नई दिल्ली. एक नए अनुसंधान का निष्कर्ष है ये. इस अनुसंधान के अनुसार शराब की लत छुड़ाने वाली दवा के इस्तेमाल से आप कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. रूस में हुआ है ये अनुसंधान जिसने कोरोना की दवा के लिए अब एक और विकल्प दुनिया के सामने रख दिया है.
दवा का नाम है डाइसलफिराम
शराब की आदत छुड़ाने वाली इस दवा का नाम है डाइसलफिराम. डाइसलफिराम का इस्तेमाल करके सार्स- कोरोना वायरस-2 से के आक्रमण को निष्क्रिय कर सकता है. रूस में नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हायर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अनुसंधानकर्ताओं ने ये जानकारी दी है. अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि संक्रमण के संभावित उपचार हेतु कोरोना वायरस के संरचनामत्मक तत्वों को चुना जाना चाहिए जिनके भीतर विकसित होते समय बदलाव की संभावना अधिक न हो.
प्रोटीज एम प्रो सबसे प्रभावी प्रोटीन
रूस के इन अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि ऐसा नहीं करने की स्थिति में एक प्रकार (स्ट्रेन) के विरुद्ध जो दवा असरदार दिखाई देगी वह दूसरे के विरुद्ध असरदार नहीं रह जाएगी. यह अध्ययन रूस की लोकप्रिय विज्ञान पत्रिका मेंदिलिव कम्युनिकेशंस में प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन के अनुसार इसके लिए सार्स- कोव-2 वायरस के मुख्य प्रोटीज एम प्रो सर्वाधिक असरदार प्रोटीन के रूप में देखे गए है.
एम प्रो है असली तत्व
रूस के अनुसंधानकर्ता बताते हैं कि उत्परिवर्तन के प्रतिरोधी होने के अतिरिक्त कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में भी एम प्रो बड़ी भूमिका निभाता है. इसका तातपर्य ये है कि इसका अवरोध शरीर के भीतर वायरस को अशक्त करने या पूरी तरह से निष्क्रिय करने में समर्थ है. इस तरह की सभी संभावित कोरोना प्रतिकारी दवाओं को अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन द्वारा स्वीकृत दवाओं के डेटाबेस में शामिल कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें. पाकिस्तान में चल रही एक रैली में धमाका, 30 लोग घायल