नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. इसमें एक पुलिसकर्मी बुजुर्ग को बुरी तरह पीटते हुए दिख रहा है. यही नहीं वह बुजुर्ग को प्लेटफॉर्म पर उल्टा भी लटका देता है.
पुलिस कांस्टेबल पर हुई कार्रवाई
अब वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के रीवा के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग को पीटने का वीडियो ट्रेन के अंदर से किसी यात्री ने बनाया. बताया जा रहा है कि वीडियो को सोशल मीडिया पर लाइव किया गया था.
जबलपुर में रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है: पुलिस अधीक्षक रीवा, मध्य प्रदेश
(वायरल वीडियो से ली गई तस्वीरें) pic.twitter.com/71uCF6Sffr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2022
रेलवे स्टेशन की है घटना
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जीआरपी और आरपीएफ का कहना है कि इस संबंध में वेंडरों से बातचीत की गई. उन्होंने भी इस तरह की घटना रेलवे स्टेशन पर होने की बात स्वीकार की.
पुलिस ने पार की क्रूरता की हद
वीडियो की बात करें तो उसमें पुलिसकर्मी बुजुर्ग को बुरी तरह पीट रहा है. लात से मार रहा है. इसके बाद घसीटते हुए प्लेटफॉर्म पर पटरी की तरफ ले जाकर लटका देता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी क्रूरता की हद पार कर रहा है.
Jabalpur Railway Station News : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वृद्ध को लात-घूंसों से पीटा, प्लेटफार्म पर घसीटा#Jabalpur @RailMinIndia #Railways @AshwiniVaishnaw https://t.co/WEmGXTdgO1 pic.twitter.com/PXywkNN5du
— sandeep chourey (@sandeepnews) July 29, 2022
पुलिसकर्मी से शिकायत करने गए थे बुजुर्ग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना की 27 जुलाई दोपहर 3 बजे की है. पीड़ित बुजुर्ग का नाम गोपाल प्रसाद बताया जा रहा है. वह करेली जिला नरसिंहपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि कोई उनको गाली दे रहा था. वह इसकी शिकायत लेकर पुलिसकर्मी के पास गए. लेकिन, गुस्साए पुलिसकर्मी ने उन्हीं के साथ मारपीट की.
उनका कहना है कि वह पुलिसकर्मी को नहीं जानते हैं. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी आरपीएफ स्टाफ का नहीं है. पुलिसकर्मी की पहचान की जा रही है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है.
यह भी पढ़िएः VIDEO: 200 रुपये की चप्पल के बाद विजय देवरकोंडा ने मुंबई लोकल ट्रेन में किया ट्रेवल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.