नई दिल्ली: Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने रविवार को बताया कि अगले दो-तीन दिन में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
हिमाचल में हुई है थोड़ी बर्फबारी
डॉ. नरेश कुमार ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर में हल्के और मध्यम स्तर बर्फबारी देखने को मिली है. हिमाचल में भी थोड़ी बहुत बर्फबारी हुई है. इसके अलावा बाकी राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर नहीं पड़ा है.
अभी सामान्य है तापमान
उन्होंने कहा कि अभी तापमान सामान्य है. न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री है. आगे दो-तीन दिन में मौसम ऐसा ही रहने वाला है, उसके बाद इसमें गिरावट देखी जाएगी. मौसम बदल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी. इसके तीन-चार दिन बाद हम पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे की अपेक्षा कर सकते हैं.
दिल्ली में अभी घने कोहरा नहीं
दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर मौसम बिल्कुल सामान्य है. आने वाले दो-चार दिन में घने कोहरे की संभावना नहीं है. सामान्य रूप से जैसे-जैसे समय बढ़ेगा, तापमान में गिरावट आएगी.
दिल्ली में कैसी है हवा की गुणवत्ता
बता दें कि मौसम की करवट के साथ दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का एहसास होने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई दिनों से प्रदूषण की समस्या बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार सुबह 7.30 बजे तक राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 अंक पर पहुंच गया था, जो गंभीर श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़िएः हर समय करते हैं ओवरथिंकिंग, एंग्जाइटी से बचने के लिए खाएं ये चीजें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.