Shahnawaz Hussain Health Update:भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता शाहनवाज हुसैन को हाई ब्लड प्रेशर और बेचैनी की शिकायत के बाद मंगलवार शाम को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया. उन्हें हार्ट अटैक आया था. अब उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बता गया कि BJP नेता की तबीयत में सुधार हो रहा है. मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर ने शाहनवाज हुसैन को कल से बेहतर स्थित में बताया है. साथ ही उन्हें अब ICU से प्राइवेट वार्ड में भी शिफ्ट कर लिया गया है.
हार्ट अटैक आने के बाद लीलावती में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई. यह एंजियोप्लास्टी ऐसा प्रोसेस है, जो हृदय को रक्त की आपूर्ति करने वाली संकुचित या बंद हो चुकी ब्लड वेसेल को खोलने के लिए डॉक्टरों द्वारा किया जाता है.
डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे हुसैन
बताया जा रहा है कि फिलहाल शाहनवाज हुसैन डॉक्टर की निगरानी में ही रहेंगे. बता दें कि शाहनवाज हुसैन जब मुंबई BJP प्रमुख और विधायक आशीष शेलार के बांद्रा इलाके स्थित आवास पर थे तो तब उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी. तब शेलार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे.
कौन हैं शाहनवाज हुसैन?
हुसैन बिहार में भाजपा के बड़े नेता हैं, जो पहले राज्य में NDA सरकार के कार्यकाल के दौरान बिहार उद्योग मंत्री का पद संभाल चुके हैं. इन भाजपा नेता ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में कई प्रमुख कैबिनेट पदों पर कार्य किया है. जिसमें राज्य मंत्री, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, राज्य मंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कोयला मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्री और कपड़ा मंत्री जैसे पद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Demat खाताधारकों के लिए बड़ी राहत! SEBI ने नॉमिनी जोड़ने की समयसीमा इस तारीख तक बढ़ाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.