नई दिल्लीः Dussehra 2023 Wishes & Quotes in Hindi: 15 अक्टूबर को नवरात्रि 2023 की शुरुआत हुई थी. वहीं, 24 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ इसकी समाप्ति होगी. विजयादशमी को दशहरा भी कहा जाता है. इसे बहुत हर्षोल्लास के मनाया जाता है. विजयादशमी का त्योहार अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है. इससे सीख मिलती है कि अधर्म कितना भी ताकतवर क्यों न हो, जीत हमेशा धर्म की ही होती है. धर्म थोड़े समय के लिए परेशान जरूर हो सकता है, लेकिन उसकी हार संभव नहीं है.
भगवान राम ने रावण को किया था पराजित
धार्मिक ग्रंथों की मानें, तो दशहरा के दिन ही भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण को युद्ध में पराजित किया था और माता सीता को उसके चंगुल से छुड़ाया था. इसी खुशी में दशहरा का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों, सगे-संबंधियों के बीच बधाई संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने से जुड़े लोगों को दशहरा के संदेश भेजना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए बहुत काम की है, क्योंकि इस खबर में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा-चुनिंदा कोट्स लेकर आए हैं.
दशहरा पर चुनिंदा शायरी व बधाई संदेश
. विजयादशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम
बुराई पर अच्छाई के प्रतीक हैं श्रीराम.
Happy Dussehra 2023
. दशहरा का ये पावन त्योहार
घर में लाए आपके खुशियां अपार
श्री राम जी करें आप पर खुशियों की बौछार.
हैप्पी दशहरा 2023
. भगवान राम की तरह
आप सफलता की राह पर चलते रहें,
आप जीवन के हर चरण में जीत हासिल करें.
दशहरा की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
. रावण जलाओ, बुराई को आग लगाओ,
अच्छाई को अपनाओ, खुशियां मनाओ.
Happy Dussehra 2023
. त्योहारों की यह बेला आपको ना रहने दे अकेला
किसी भी मौके पर ना आए दुख
दशहरे के मौके पर आपको और आपके परिवार को मिले अपार सुख.
हैप्पी दशहरा 2023
. रंग-रंग राधा हुई
कान्हा हुए गुलाल
राम ने की राणव पर विजय
अच्छाई की हुई जीत और बुराई की पराजय.
दशहरा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
. दशहरे के इस पावन अवसर पर मेरे मन की है यही कामना
आपको हमेशा मिले खुशियां और कभी ना हो दुख से सामना.
Happy Dussehra 2023
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.