सोना खरीदने पर मिलेगा 500 का डिस्काउंट और सालाना ब्याज, जानिये डिजिटल गोल्ड के फायदे

Digital Gold Benefits: डिजिटल गोल्ड में आपको फिजितल गोल्ड के मुकाबले कई तरह की सहूलियतें भी मिलती हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो इस फेस्टिव सीजन में डीजिटल गोल्ड की खरीददारी कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2022, 08:34 AM IST
  • सोना खरीदने पर मिलेगा 500 का डिस्काउंट
  • जानिये क्या हैं डिजिटल गोल्ड के फायदे
सोना खरीदने पर मिलेगा 500 का डिस्काउंट और सालाना ब्याज, जानिये डिजिटल गोल्ड के फायदे

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन शुरू होने को है. ऐसे में सोने की डिमांड में तेजी देखने को मिल सकती है. अगर आप भी त्योहारों के समय सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो डिजिटल गोल्ड में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा और बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. डिजिटल गोल्ड में आपको फिजितल गोल्ड के मुकाबले कई तरह की सहूलियतें भी मिलती हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो इस फेस्टिव सीजन में डीजिटल गोल्ड की खरीददारी कर सकते हैं. आइये जानते डिजिटल गोल्ड के फायदों के बारे में. 

मिलता है ब्याज और डिस्काउंट

अगर आप डिजिटल सोने या गोल्ड बॉन्ड में निवेश करते हैं तो आपको डिस्काउंट के साथ साथ ब्याज का फायदा भी मिलता है. डिजिटल गोल्ड में आपको अधिकतम 500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. दरअसल इसमें ऑनलाइन पेमेंट करने पर प्रति ग्राम पर 50 रुपये का डिस्काउंट मिलता है. यानी इस हिसाब से 10 ग्राम की खरीददारी पर आप 500 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा गोल्ड बॉन्ड योजना में आपको सालाना आधार पर 2.5 फीसदी के ब्याज का फायदा भी मिलता है. 

स्टोरेज और क्वालिटी

सोना खरीदने के बाद हमारे सामने जो एक बड़ी समस्या आती हो वह इसे रखने की. कई सारे लोग अपने गहने या सोने को बैंक के लॉकरों में जमा कराते हैं इसके लिए उनको चार्ज भी देना होता है. लेकिन डिजिटल गोल्ड में आपकी यह समस्या भी हल हो जाती है. डिजिटल गोल्ड में हमें स्टोरेज की चिंता नहीं करनी होती. इसके अलावा इसमें हमें सोने की क्वालिटी को लेकर भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है. डिजिटल गोल्ड में जो सोना खरीदा जाता है वह 24 कैरेट सोने की शुद्धता के साथ लिंक किया जाता है. 

1 ग्राम सोना खरीदने की सुविधा

डिजिटल गोल्ड या गोल्ड बॉन्ड योजना में आप कम से कम 1 ग्राम सोना भी खरीद सकते हैं. साथ ही एक अकेले व्यक्ति के तौर पर इसके जरिए हमें ज्यादा से ज्यादा 4 किलो ग्राम तक सोना खरदीने का विकल्प मिलता है. गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ग्राहकों को बाजार से सस्ते दाम में सोना खरीदने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar card में ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं डेट ऑफ बर्थ, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़