दिल्ली में बिजली की कीमतों में बड़ा इजाफा, जानें आपकी जेब पर कितना फर्क पड़ेगा

गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की कीमतें बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और दिल्ली के ट्रांस यमुना क्षेत्र में रहने वाले इस बिजली बढ़ोतरी से प्रभावित होंगे. साथ ही एनडीएमसी यानी नई दिल्ली क्षेत्र पर भी इसका असर पड़ेगा. बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली करीब 10 फीसदी महंगी हो जाएगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2023, 09:08 AM IST
  • बीएसईएस ने एडवाइजरी की जारी
  • इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी
दिल्ली में बिजली की कीमतों में बड़ा इजाफा, जानें आपकी जेब पर कितना फर्क पड़ेगा

नई दिल्लीः गर्मी के बीच दिल्ली में बिजली की कीमतें बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और दिल्ली के ट्रांस यमुना क्षेत्र में रहने वाले इस बिजली बढ़ोतरी से प्रभावित होंगे. साथ ही एनडीएमसी यानी नई दिल्ली क्षेत्र पर भी इसका असर पड़ेगा. बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली करीब 10 फीसदी महंगी हो जाएगी. 

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने मानी मांग
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने पावर डिस्कॉम, बीएसईएस यमुना, बीएसईएस राजधानी की टैरिफ बढ़ाने की मांग मान ली है.  कंपनियों ने बिजली खरीद की ऊंची लागत का हवाला दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब बिजली उपभोक्ताओं को जुलाई से मार्च 2024 तक 9.42 फीसदी का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. वहीं एनडीएमसी में रहने वालों को इसी अवधि में 2 फीसदी का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. 

बीएसईएस ने एडवाइजरी की जारी
बता दें कि गर्मी के चलते बिजली की खपत ज्यादा होती है. इससे उपभोक्ताओं पर भी बोझ पड़ता है. वहीं पिछले दिनों दिल्ली में हुई बारिश से मौसम अभी राहतभरा है. बारिश ने तापमान भी कम किया है. वहीं बीएसईएस ने भी बारिश के मद्देनजर लोगों को बिजली के खंभों, तारों और अन्य ढांचों से दूर रहने सहित तमाम एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी. डिस्कॉम ने लोगों से बिजली के खंभों, उप क्रेंदों, ट्रांसफॉर्मर और स्ट्रीट लाइट से दूर रहने की अपील की. 

इन बातों का ध्यान रखना भी जरूरी
बीएसईएस ने परामर्श में कहा है कि बच्चे जल जमाव वाले उद्यानों और विद्युत ढांचों के पास खेलने से बचें, भले ही उनके चारों ओर अवरोधक लगाए गए हों. डिस्कॉम ने परामर्श में कहा, ‘अपने परिसर में संपूर्ण वायरिंग की लाइसेंस प्राप्त विद्युत ठेकेदार से जांच कराएं. यदि मीटर केबिन में पानी का रिसाव हो रहा है तो मुख्य स्विच को बंद कर दें. यह सुनिश्चित करने के बाद ही मुख्य स्विच चालू करें कि सभी त्रुटियां ठीक हो गई हैं. बिजली के झटके और दुर्घटनाओं से बचने के लिए अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर (ईएलसीबी) लगाएं.’

बता दें कि दिल्ली में रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में 34 वर्ष की एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई थी. बिजली के तार के संपर्क में आने से महिला को करंट लग गया था जिससे यह हादसा हुआ था.

यह भी पढ़िएः 'वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनेगा चैंपियन', दिग्गज ने इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर प्लेयर

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़