अमिताभ बच्चन को लगी पसलियों की चोट है कितनी घातक, अंदरूनी अंगों के लिए बन सकती है खतरा!

Rib Cage Injury to Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन हाल ही में शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए. चोट लगने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी. ऐसे में पसलियों की ये चोट कितनी परेशानियां पैदा कर सकती हैं ये जानने के लिए पढ़ें आगे...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 6, 2023, 01:51 PM IST
  • समय रहते ही दर्द का लगाएं पता
  • पसलियों की चोट कर सकती है परेशान
अमिताभ बच्चन को लगी पसलियों की चोट है कितनी घातक, अंदरूनी अंगों के लिए बन सकती है खतरा!

नई दिल्ली: हाल ही में बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन हैदराबाद में चोटिल हो गए. वो प्रोजेक्ट के के सेट पर एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान उनकी दाईं ओर की पसलियों में चोट लग गई. चोट लगने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है. ऐसे में उन्हें ठीक होने में काफी समय लग जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि पसलियों की चोट कितनी घातक हो सकती है और ऐसे में एक मरीज को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

पसलियों का काम

हमारे शरीर में 24 पसलियां होती हैं. 12 दाईं तरफ और 12 बाईं तरफ.पसलियां हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों का बचाव करती हैं. फेफडों से लकेर दिल पसलियों की ही सुरक्षा में रहते हैं. पसलियों में लगी चोट हड्डियो में और कार्टिलेज में फ्रैक्चर ला सकती हैं. इससे हमारे अंदरूनी अंगों को चोट पहुंचने का खतरा रहता है. 

पसलियों की चोट का कैसे लगाएं पता-

  • चोट लगे स्थान पर दर्द होगा
  • खांसी, सांस लेना और छींकने के दौरान पसलियां दर्द करेंगी
  • जैसे ही आप हिलने डुलने की कोशिश करेंगे तो चोट लगे स्थान पर हड्डियों के किरकिराने की आवाज आएगी
  • पसलियों के साथ जुड़ी मांसपेशियों में दर्द होगा
  • सांस लेने के दौरान बेहद दर्द महसूस कर सकते हैं

सीरियस इंजरी के रिस्क

  • पसलियों पर आई चोट आपके फेफड़ों पर सीधा असर डालत है इसे नीमोथोरैक्स भी कहा जाता है. पसली के टूटने से छाती के हिस्से को नुकसान पहुंचता है जिससे फेफड़े के डैमेज होने के चांसेज बढ़ जाते हैं. सांस लेने में काफी दिक्कते आती हैं.
  • दिल की ओर जा रही वैसल्स को चोट पहुंच सकती है. जिससे ब्लड फ्लो प्रभावित होगा और आपके दिल की सबसे जरूरी नाड़ियों पर असर पड़ सकता है.
  • Spleen डैमेज हो सकता है. Spleen एंटीबॉडीज बनाता है. बल्ड को फिलटर करने और एबनॉर्मल सेल्स को हटाने में अहम रोल प्ले करता है.Spleen को चोट लगने से उसकी ब्लीडिंग हो सकती है जो एक मरीज के लिए और भी घातक है.

पसलियों की चोट के दौरान क्या करें

टूटी हुई पसलियों को हाथ और पांव की हड्डियों की तरह सेट करना थोड़ा मुश्किल होता है. इसे ठीक होने में 6-12 हफ्तों का समय लगता है. इस तरह की स्थिति आने पर डॉक्टर ज्यादातर-

  • आराम करने की सलाह देते हैं
  • मरीज को पेन किलर्स दी जाती हैं
  • खेलकूद जैसी एक्टीविटीज पर पाबंदी लगाई जाती है
  • इंजरी के तुरंत बाद बर्फ लगा सकते हैं
  • अगर पसलियों में ज्यादा ही चोट है और छाती पर ज्यादा घाव हैं तो मैकेनिकल वेंटिलेशन की नौबत आ सकती है

अगर आपको पसलियों की जगह पर दर्द महसूस होता है तो सबसे पहले किसी नजदीकी डॉक्टर को दिखाएं. सही समय पर सही इलाज आपको इसके बुरे प्रभावों से बचा सकता है.

यह भी पढ़िएः भारत में नशीले पदार्थों की सप्लाई क्यों बढ़ा रहा है पाकिस्तान, नापाक मंसूबे का हुआ खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़