Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: फाइनल में पहुंची मुंबई-हिमाचल, अय्यर-धवन ने सेमीफाइनल में मचाया धमाल

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला गया जिसमें मुंबई और हिमाचल प्रदेश की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है, जो कि शनिवार को शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 4, 2022, 06:47 AM IST
  • 16.5 ओवर में ही जीती मुंबई
  • हिमाचल के लिये चमके सुमित-धवन
Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: फाइनल में पहुंची मुंबई-हिमाचल, अय्यर-धवन ने सेमीफाइनल में मचाया धमाल

Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: भारतीय घरेलू टी20 लीग की सबसे बड़ी ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है जिसका फाइनल मैच शनिवार (5 नवंबर) शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला गया जिसमें श्रेय अय्यर की आक्रामक पारी से मुंबई और ऋषि धवन के हरफनमौला खेल से हिमाचल प्रदेश की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. अब शनिवार को मुंबई का सामना फाइनल में हिमाचल प्रदेश से होगा. 

16.5 ओवर में ही जीती मुंबई

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की 44 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी की बदौलत गुरूवार को यहां विदर्भ को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के फाइनल में प्रवेश किया. मुंबई ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन फॉर्म में चल रहे पृथ्वी साव (21 गेंद में 34 रन) और अय्यर ने सुनिश्चित किया कि टीम 16.5 ओवर में जीत हासिल कर ले.  विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के 24 गेंद में नाबाद 46 रन की बदौलत विदर्भ ने सात विकेट पर 164 रन बनाये. 

अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस महीने के अंत में होने वाले न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के दौरे के लिये अभ्यास भी किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और चार छक्के जड़े. उनके अलावा सरफराज खान ने भी 19 गेंद में 27 रन बनाये. शिवम दूबे ने चार गेंद में दो चौके लगाकर खेल खत्म किया और 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

हिमाचल के लिये चमके सुमित-धवन

सुमित वर्मा के अर्धशतक के साथ ऋषि धवन के तीन विकेट की मदद से हिमाचल प्रदेश ने शानदार लय जारी रखते हुए गुरूवार को यहां पंजाब पर 13 रन की जीत से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया. बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सुमित ने 25 गेंद में 51 रन की पारी के दौरान तीन चौके और इतने ही छक्के जमाये जबकि आकाश वशिष्ठ ने 24 गेंद में 43 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. 

इससे हिमाचल प्रदेश की टीम ने सात विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में शुभमन गिल ने शीर्ष क्रम में 32 गेंद में 45 रन बनाये जबकि अनमोल प्रीत सिंह (30 रन), मंदीप सिंह (29 रन) और रमनदीप सिंह (29 रन) ने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन यह कोशिश काफी नहीं रही. इससे पंजाब की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन ही बना सकी. 

इसमें हिमाचल के लिये धवन की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभायी जिन्होंने 25 रन देकर सलामी बल्लेबाज अभिषेक वर्मा (01), पुखराज मान (10) और रमनदीप के विकेट झटके. मयंक डागर (27 रन देकर दो विकेट), कंवर अभिनय सिंह (27 रन देकर एक विकेट) और आकाश वशिष्ठ (आठ रन देकर एक विकेट) ने भी विकेट चटकाये. 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी की विजेता हिमाचल प्रदेश ने पावरप्ले में 32 रन पर दो विकेट खो दिये थे. लेकिन सुमित और आकाश 23 गेंद में 45 रन बनाकर टीम को 100 रन के स्कोर तक ले गये. सुमित 13वें ओवर में सनवीर सिंह का शिकार बने जबकि आकाश ने जिम्मेदारी से खेलते हुए पंकज जायसवाल (27 रन, 16 गेंद, दो चौके, एक छक्का) के साथ 27 गेंद में 47 रन की भागीदारी निभायी और टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. 

शुबमन गिल ने पंजाब को दिलाई अच्छी शुरुआत

पंजाब को गिल ने अच्छी शुरूआत करायी जिन्होंने अपनी पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया. लेकिन उनके पवेलियन लौटने के बाद पंजाब ने 10वें ओवर में 61 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे. अनमोलप्रीत ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की लेकिन जब तक वह लय में आये तब तक पंजाब की आधी टीम 15वें ओवर में 103 रन पर पवेलियन पहुंच चुकी थी. कप्तान मंदीप और रमनदीप ने 38 रन की साझेदारी बनाकर उम्मीद जगायी लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: एडिलेड में विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, तेंदुलकर-जयवर्धने को छोड़ा पीछे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़