IND vs PAK Dream11 Prediction Probable Playing 11: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण का आगाज शनिवार (22 अक्टूबर) से हो गया है जिसके पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से पटखनी दी. वहीं पर दूसरा टी20 मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेला जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सिडनी के मैदान पर खेले गये मैच को लेकर मौसम विभाग ने 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई गई थी लेकिन जब मैच का दिन आया तो यह मैच बिना किसी परेशानी के आयोजित हो गया.
ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (22 अक्टूबर) को खेले जाने वाले मैच से पहले बारिश की भविष्यवाणी के चलते चिंतित फैन्स राहत की सांस ले सकते हैं और मेलबर्न के मैदान पर 40 ओवर का पूरा रोमांच आयोजित होने की उम्मीद कर सकते हैं.
पिछले साल का बदला लेना उतरेगा भारत
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप में जब भी भिड़ंत हुई है उसमें 2020 तक भारत का ही पलड़ा भारी रही और उसने जीत हासिल की लेकिन जब पिछले साल यूएई में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई तो उसमें पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से रौंद दिया. इतना ही नहीं हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में भी भारत के नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाने के पीछे पाकिस्तान ही बड़ी वजह बनी, ऐसे में भारतीय टीम उन सभी हार का बदला लेने की कोशिश करता हुआ नजर आयेगा.
भारत बनाम पाकिस्तान ड्रीम 11 मैच की सारी जानकारी:
भारत बनाम पाकिस्तान, सुपर 12 ग्रुप 2, दिनांक और समय: 22 अक्टूबर, दोपहर 1:30 बजे IST, स्थान: मेलबर्न स्टेडियम, मेलबर्न, प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार.
Dream11 टॉप पसंदीदा खिलाड़ी
कप्तान: सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान: मोहम्मद रिजवान
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शादाब खान
बल्लेबाज: केएल राहुल, बाबर आजम, विराट कोहली
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद शमी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11-
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (wk), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी.
टीमें:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल , दीपक हुड्डा.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हैरिस राऊफ, शाहीन अफरीदी, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर जमान.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.