ENGW vs SAW: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी इंग्लैंड, पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

ENGW vs SAW: दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां एक करीबी मुकाबले में इंग्लैंड को छह रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 164 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना पाई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 25, 2023, 05:46 AM IST
  • पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका
  • इंग्लैंड को मिली थी अच्छी शुरुआत फिर डंकले ने कराई वापसी
ENGW vs SAW: आखिरी ओवर के रोमांच में हारी इंग्लैंड, पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

ENGW vs SAW: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले जा रहे 8वें महिला टी20 विश्वकप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जहां पर मेजबान टीम का सामना एक तरफा दबदबा बनाने वाली इंग्लैंड से हुआ. इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिये अपने सभी मैचों में जीत हासिल की थी जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 2 जीत और नेट रन रेट के आधार पर यहां पहुंचा था.

साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड और इंग्लैंड की फॉर्म को देखते हुए एक बार फिर लग रहा था कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले सलामी बल्लेबाज लौरा वूलफार्ट और ताजमिन ब्रिट्ज के अर्धशतकों और फिर बाद में अयाबोंगा खाका और शबनीम इस्माइल की धारदार गेंदबाजी की मदद से 6 रन की रोमांचक जीत हासिल की.

पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

इस जीत के साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. दक्षिण अफ्रीका रविवार को होने वाले फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जिसने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से हराया था.

वूलफार्ट ने 44 गेंदों पर 53 रन बनाए जबकि ब्रिट्ज ने 55 गेंदों पर 68 रन की आकर्षक पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 164 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 158 रन ही बना पाई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खाका ने 29 रन देकर चार और इस्माइल ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई.

इंग्लैंड को मिली थी अच्छी शुरुआत फिर डंकले ने कराई वापसी

डैनी वायट (30 गेंदों पर 34 रन) और सोफिया डंकले (16 गेंदों पर 28 रन) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की मुख्य गेंदबाज इस्माइल ने डंकले को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी और इसके एक गेंद बाद युवा बल्लेबाज एलिस कैप्सी (00) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

8 रन के अंदर खो दिये थे 4 विकेट

वायट की पारी का अंत अयाबोंगा खाका ने किया. उन्होंने अपनी पारी में डंकले के समान छह चौके लगाए. इन तीनों बल्लेबाजों के कैच ब्रिट्ज ने लिए. नैट साइवर ब्रंट (34 गेंद पर 40 रन, पांच चौके) और कप्तान हीथर नाइट (25 गेंद पर 31 रन, दो छक्के) ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली. इंग्लैंड पर हालांकि दबाव बढ़ता गया और बीच में उसने आठ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए जिससे वह बैकफुट पर चला गया.

जानें कैसा था आखिरी ओवर का रोमांच

इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी और नाइट क्रीज पर थी. इस्माइल ने हालांकि बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने तीसरी गेंद पर नाइट को बोल्ड करके इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इस ओवर में केवल छह रन दिये. इससे पहले वूलफार्ट ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. एक्लेस्टोन ने वूलफार्ट को चार्लोट डीन के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई.

डेथ ओवर्स में साउथ अफ्रीका ने बटोरे 66 रन

 इसके बाद उनकी साथी सलामी बल्लेबाज ब्रिट्ज ने अपने आक्रामक तेवर दिखाए. उनका लेग स्पिनर सराह ग्लेन पर लगाया गया छक्का आकर्षक था. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. इन दोनों के अलावा मारिजान कैप ने नाबाद 23 रन की पारी खेली. कैथरीन साइवर ब्रंट ने पारी के आखिरी ओवर में 18 रन दिए. दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम छह ओवर में 66 रन बटोरे. इंग्लैंड की तरफ से स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए.

इसे भी पढ़ें- रोहित-द्रविड़ पर भड़के भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर, पृथ्वी शॉ- शुबमन गिल को लेकर पूछा बड़ा सवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़