नई दिल्लीः हाल ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से घरेलू टूर्नामेंट की इनामी राशि को लेकर एक बड़ा फैसला किया गया था. बोर्ड ने घरेलू स्तर पर खेले जाने वाले सभी टूर्नामेंटों की इनामी राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसके बाद से बीसीसीआई के इस कदम को चारों तरफ से तारीफ मिल रहा है.
बीसीसीआई के फैसले पर दानिश कनेरिया ने जाहिर की प्रतिक्रिया
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी बीसीसीआई के इस फैसले पर अपना रिएक्शन जाहिर किया है. दानिश कनेरिया ने बीसीसीआई के इस फैसले को काफी सही ठहराया है. साथ ही इसे बीसीसीआई का बहुत ही साहसिक कदम बताया है.
'सभी खिलाड़ियों को जय श्री राम'
दानिश कनेरिया ने ट्वीट किया, 'जय श्री राम सभी खिलाड़ियों को अब उनकी इनामी राशि बढ़ा दी गई है. इसके लिए मैं बीसीसीआई को बधाई देना चाहता हूं. बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट के महत्व को भली-भांती जानता है और वह अपने पुरुष और महिला क्रिकेटरों को कभी निराश नहीं करना चाहता है. बोर्ड हमेशा उनके भले की बात सोचता है. उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव अपना प्रयास करता है. विश्व के अन्य क्रिकेट बोर्डों को बीसीसीआई से सीखने की जरूरत है.'
जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टूर्नामेंट की इनामी राशि में बढ़ोतरी से संबंधित इस खबर की जानकारी खुद साझा की थी. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे अपने खिलाड़ियों के लिए घरेलू स्तर पर खेले जाने वाले सभी टूर्नामेंटों की इनामी राशि में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. हम घरेलू क्रिकेट को बेहतर करने का अपना प्रयास हमेशा जारी रखेंगे. घरेलू क्रिकेट भारतीय क्रिकेट का हमेशा से बैकबोन रहा है. अब रणजी में विजेता टीम को पांच करोड़ की इनामी राशि तो महिला विजेता को पचास लाख की इनामी राशि दी जाएगी.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.