AUS vs SA, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट मैचों का शतक पूरा कर लिया जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, हालांकि वॉर्नर का मन अपनी इस उपलब्धि को और भी बड़ा करने का था. वॉर्नर ने मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे अपने 100वें टेस्ट मैच में न सिर्फ 3 सालों से चले आ रहे टेस्ट शतक के सूखे को खत्म किया बल्कि उन पर उंगलियां उठाने वाले सभी आलोचकों को भी गलत साबित कर एक ऐसी यादगार पारी खेल डाली जिसे खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है.
100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी बने वॉर्नर
वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में महज 144 गेंदों का सामना कर टेस्ट करियर का 25वां शतक पूरा किया और अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गये. वॉर्नर ने रबाडा की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में चौका लगाकर इस कीर्तिमान को हासिल किया. वह 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बने. उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने किया था.
शतक लगाकर 8 हजारी बनें डेविड वॉर्नर
वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों के आंकड़े को भी पार किया और मार्क वॉ को पीछे छोड़ते हुए इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गये.46 की औसत से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इस बल्लेबाज ने 25 टेस्ट शतक के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टेस्ट ओपनर की लिस्ट में 5वां स्थान हासिल कर लिया है. इस लिस्ट में उनसे आगे सुनील गावस्कर (33), एलिस्टर कुक (31), मैथ्यू हेडेन (30) और ग्रीम स्मिथ (27) का नाम शामिल है.
कोहली-तेंदुलकर की खास लिस्ट में पहुंचे वॉर्नर
वह मौजूदा समय में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी विराट कोहली (72) के बाद दूसरे पायदान (45) पर काबिज हैं. सभी प्रारूपों में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर (45) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वॉर्नर ने दूसरे दिन की शुरुआत 32 रन से आगे की और कई सारी बाउंड्रीज लगाकर अपने स्कोर को तेजी से बढ़ाया. एक मिक्स अप के चलते साउथ अफ्रीका ने लाबुशेन का विकेट जरूर चटकाया लेकिन स्मिथ के साथ वॉर्नर ने पारी को तेजी से बढ़ाना जारी रखा.
इसके चलते ऑस्ट्रेलिया लंच तक मजबूत पोजिशन में पहुंच गई है और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करती नजर आ रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका को सीरीज में 3-0 से मात दे देती है तो भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिये ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर किसी भी मार्जिन से सीरीज में हराना ही होगा.
100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी
कॉलिन कॉड्रे - 104 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1968
जावेद मियांदाद - 145 - पाकिस्तान बनाम भारत, 1989
गॉर्डन ग्रीनिज - 149 - वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड, 1990
एलेक्स स्टीवर्ट - 105 - इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज, 2000
इंजमाम-उल-हक - 184 - पाकिस्तान बनाम भारत, 2005
रिकी पोंटिंग - 120 और 143* - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
ग्रीम स्मिथ - 131 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 2012
हाशिम अमला - 134 - दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, 2017
जो रूट - 218 - इंग्लैंड बनाम भारत, 2021
डेविड वार्नर - 100* - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2022
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
सुनील गावस्कर - 203 पारियों में 33
एलिस्टर कुक - 278 पारियों में 31
मैथ्यू हेडन - 184 पारियों में 30
ग्रीम स्मिथ - 196 पारियों में 27
डेविड वार्नर - 181 पारियों में 25
सभी प्रारूपों में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
45 - डेविड वॉर्नर*
45 - सचिन तेंदुलकर
42 - क्रिस गेल
41 - सनथ जयसूर्या
40 - मैथ्यू हेडन
इसे भी पढ़ें- AUS vs SA: ग्रीन के पंजे में फंसी साउथ अफ्रीका, गाबा के बाद मेलबर्न में भी बल्लेबाजों ने टेके घुटने
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.