पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Ex CM Lalu Yadav) चारा घोटाले (Fodder Scam) के केस में सजायाफ्ता हैं और उन्हें अदालत द्वारा दी गयी सजा काटनी पड़ रही है. इस बीच बीमार होने की वजह से उनका इलाज भी जेल से ही चलता है. पहले वे रांची के RIMS में इलाज करवा रहे थे और अब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के एम्स (Delhi AIMS) में भर्ती कराया गया है.
तेज प्रताप यादव ने लिखा राष्ट्रपति को पत्र
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त है उनके लिए ताक़त बनने का।
आइये, एक मुहिम से जुड़े और अपने नेता की आज़ादी के लिए अपील करें।
ग़रीबों के मसीहा आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी के लिए एक पत्र “आज़ादी पत्र” को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुँचाएँ।
3 बजे, प्रदेश कार्यालय,पटना#आज़ादीपत्र pic.twitter.com/DuAZtDDUEY
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 25, 2021
आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बीमार हैं और दिल्ली एम्स में भर्ती है.
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग जोर पकड़ने लगी है. तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए मुहिम शुरू की है. इसके तहत राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लालू प्रसाद यादव को रिहा किए जाने की मांग की है.
क्लिक करें- Republic Day: जानिये कौन हैं Mahesh Bharadwaj, जिन्हें मिल रहा है राष्ट्रपति पुलिस पदक
आजादी पत्र लिखकर रिहाई की मांग
गौरतलब है कि तेज प्रताप के अभियान के तहत प्रदेश भर से ‘आज़ादी पत्र’ के जरिये राष्ट्रपति से लालू यादव को रिहा करने की मांग की जाएगी. पटना RJD दफ़्तर में इस अभियान को शुरू करते हुए खुद तेज प्रताप ने भी राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी लिखी. आपको बता दें कि लालू यादव की तबीयत इस समय खराब चल रही है लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है. लालू यादव ने कई बार बीमारी की बात करके कोर्ट से जमानत मांगी है लेकिन CBI उन्हें जेल से नहीं रिहा करवाना चाहती.
देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र “आज़ादी पत्र” ग़रीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए....
इस मुहिम से जुड़े और अपने नेता के आज़ादी के लिए अपील करे.....
जिसने हमें ताक़त दिया आज वक्त उनके ताक़त बनने का...
हम और आप बड़े साहब की ताक़त है..... pic.twitter.com/Syffr1qREj— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 25, 2021
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप यादव की मुहिम को गति देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लालू यादव की रिहाई की मांग की है. इससके लिए रोहिणी ने उन्हें खत लिखा है. रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल से खत के सिंबल के साथ ट्वीट किया है कि देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक पत्र आजादी पत्र गरीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए. इस मुहिम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें.
RIMS से दिल्ली लाये गए लालू
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू यादव को झूठे मुकदमे में फंसा कर आज तक बंधक बनाकर रखा गया. रांची के रिम्स से शनिवार को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया था. उनके फेफड़ों में संक्रमण बताया जा रहा है जिसका इलाज एम्स में चल रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.