भोपालः कांग्रेस की सियासी हालत हर तरफ खस्ता ही चल रही है. देश में पार्टी अपना अस्तित्व बचा रही है, राजस्थान में पार्टी अपनी सरकार बचा रही है, मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने विधायक कैसे बचाए इस जुगत में है. ताजा मामला है कि एक-एक करके कांग्रेसी विधायक हाथ का साथ छोड़े जा रहे हैं. अब कांग्रेस विधायक नारायण पटेल का इस्तीफा आया है.
स्वीकार किया गया इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दो हफ्तों के अंदर पार्टी के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. अब खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने स्वीकार भी कर लिया है.
Madhya Pradesh: Congress MLA from Mandhata, Narayan Patel resigns from his membership of the Legislative Assembly.
— ANI (@ANI) July 23, 2020
इस्तीफा प्रकरण उस दौर में जोरों पर है जब मध्य प्रदेश में अभी उपचुनाव होने हैं और कांग्रेस खम ठोकने के लिए दम नहीं जुटा पा रही है.
पहले बताया था अफवाह
नारायण पटेल के कांग्रेस छोड़ने की बातें दो दिन से चल रही थीं. इस बीच बुधवार को उनका फोन बंद हो गया तो इसे लोग पुख्ता मानने लगे. इस पर पटेल ने इन सभी अटकलों को अफवाहें करार दिया था. नारायण पटेल से पहले कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी और सावित्री देवी ने भी इस्तीफा देकर भाजपा को अपना लिया है.
सावित्री देवी के इस्तीफे के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा था कि अभी और विधायक कांग्रेस का साथ छोड़ेंगे. वहीं, इस्तीफा देने के बाद नारायण पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की.
राजस्थान के सियासी उठापटक पर पहली दफा बोलीं पूर्व सीएम, कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी
दुविधा में गहलोत-करीबियों को बचाएं या सरकार, आयकर विभाग ने भेजे समन