Lalu Health: सत्ता के नजदीक पहुंचे तेजस्वी को पिता लालू के स्वास्थ्य की चिंता

बिहार के संभावित मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए खुशी और गम दोनों की स्थिति है. एक तरफ तो उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल सरकार बनाने के बेहद करीब पहुंच गया है. लेकिन राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2020, 04:58 PM IST
  • लालू यादव का स्वास्थ बिगड़ा
  • किडनी की समस्या स्टेज-3 से स्टेज-4 में पहुंची
Lalu Health: सत्ता के नजदीक पहुंचे तेजस्वी को पिता लालू के स्वास्थ्य की चिंता

पटना: इस बार के विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कामयाबी के करीब दिख रहा है. लेकिन उसके संस्थापक लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav) का स्वास्थ्य बुरी तरह बिगड़ गया है. 

लालू की किडनी में समस्या उभरी
राजद अध्यक्ष लालू यादव किडनी की बीमारी से ग्रसित हैं. जिसे क्रोनिक किडनी डिजीज (Chronic kidney disease) कहा जाता है. उनका इलाज रांची इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में चल रहा है. जहां उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि दो साल पहले लालू यादव को रिम्स में किडनी की बीमारी के इलाज के लिए भर्ती किया गया था. उस समय उनकी किडनी की बीमारी तीसरे चरण में थी. लेकिन अब उनकी बीमारी चौथे चरण में है. हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि लालू यादव को फिलहाल डायलिसिस की जरुरत नहीं है. 

बीमारी भूलकर चुनाव में जुटे रहे लालू 
बिहार में विधानसभा का चुनाव लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और उनके बेटे तेजस्वी के लिए जीवन मरण का प्रश्न था. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए लालू यादव  भी अस्पताल से ही पूरी तरह चुनावी तैयारियों पर नजर रखे रहे. कई अहम फैसलों में उनकी राय ली गई. 


लालू यादव को किडनी के अलावा डायबिटीज, स्पांडिलाइटिस जैसी दर्जन भर बीमारियां हैं. लेकिन लालू यादव अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते  हुए लगातार टीवी और अखबारों के माध्यम से चुनाव पर नजर बनाए रखे. इसके अलावा उनसे मुलाकात के लिए भी लगातार लोग आते ही रहे. चुनाव के तनाव की वजह से भी लालू यादव का स्वास्थ्य बिगड़ा है. 

बेटे के जन्मदिन पर भी नहीं हो पाई बात 
बिहार में वोटों की गिनती 10 नवंबर यानी मंगलवार को होने वाली है. इसके पहले सोमवार यानी 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन होता है. खबर है कि अपने जन्मदिन के मौके पर तेजस्वी ने तीन बार लालू यादव को फोन करके उनका आशीर्वाद लेने की कोशिश की. लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से बाप-बेटे की बात नहीं हो पाई. 
बाद में जब लालू को तेजस्वी का संदेश मिला तो उन्होंने बयान दिया कि बिहार की जनता तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें जन्मदिन का तोहफा देने वाली है. खबर है कि अस्पताल में मौजूद सेवादारों के जरिए लालू और तेजस्वी की बात हो पाई. 

ये भी पढ़ें- एक्जिट पोल में राजद को  बहुमत 

ये भी पढ़ें- नागनाथ और सांपनाथ के बीच फंसा हुआ है बिहार 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़