कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा (BJP) पूरी ताकत झोंक रही है. लोकसभा चुनाव में बंगाल में ऐतिहासिक सफलता हासिल करने वाली BJP इस बात से बहुत उत्साहित है कि उसने 2019 लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की ताकत आधी कर दी. गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में करीब से संगठन को मजबूती पर नजर बनाए हुए हैं और चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
अमित शाह का बंगाल दौरा अहम
उल्लेखनीय है कि अमित शाह का ये बंगाल दौरा बहुत महत्वपूर्ण है. केंद्रीय गृह मंत्री दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. खबरों के मुताबिक आज वो बांकुरा जाएंगे और संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के साथ आदिवासी के घर भोजन करेंगे.
बुधवार को बंगाल पहुंचे थे अमित शाह
आपको बता दें कि बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्लेन कोलकाता में लैंड किया तब एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए कैलाश विजयवर्गीय जैसे बड़े नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम मौजूद था. आज गृह मंत्री अमित शाह हेलिकॉप्टर से बांकुरा पहुचेंगे. वहां से सड़क मार्ग से वो पुआबागान जाएंगे, जहां बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.
क्लिक करें- America election update: इतनी जल्दी नहीं होगा चुनाव का फैसला
कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे अमित शाह
आपको बता दें अमित शाह का गुरुवार का कार्यक्रम बहुत व्यस्तता भरा है. अमित शाह बांकुरा के रवींद्र भवन में संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे और बैठक के बाद गृह मंत्री चतुर्डिही गांव रवाना होंगे. गांव में अमित शाह एक आदिवासी परिवार के यहां भोजन करेंगे. चुर्तडिह गांव में अमित शाह के स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. रात तक अमित शाह बांकुरा से वापस कोलकाता लौटेंगे.
गौरतलब है कि बंगाल में भाजपा की कभी भी सरकार नहीं बनी है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का किला ध्वस्त कर पाना इतना आसान भी नहीं है. इसलिये अमित शाह खुद राज्य में संगठन मजबूत करके ममता बनर्जी को टक्कर दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी को भाजपा से बड़ी शिकस्त मिली थी जो भाजपा को मनोवैज्ञानिक बढ़त देता है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234