नई दिल्लीः Rohit Sharma Sarfaraz Khan: भारत ने हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी और चोट से उबरकर वापसी कर रहे शुभमन गिल (50 रिटायर्ड) के शानदार अर्धशतक की बदौलत रविवार को ऑस्ट्रेलिया में मनुका ओवल में 50 ओवर के गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश को छह विकेट से हरा दिया. हालांकि मैच के दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ जब रोहित शर्मा ने सरफराज खान के पीठ पर मजाकिया अंदाज में पंच मारा.
क्यों रोहित ने सरफराज को पंच मारा
दरअसल पीएम एकादश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में सरफराज खान विकेटकीपिंग कर रहे थे. सरफराज 23वें ओवर में हर्षित राणा की एक बॉल विकेट के पीछे कलेक्ट नहीं कर पाए. बॉल गिरने पर स्लिप में खड़े कप्तान रोहित ने सरफराज की पीठ पर मजाकिया अंदाज में घुसा मारा. इसके बाद रोहित ने सरफराज को आंखें भी दिखाईं. वहीं सरफराज मुस्कुराकर दोबारा विकेटकीपिंग करने लगे.
Sarfaraz Khan keeping wickets in the warm-up game. He fumbles one and gets a whack on the back from skipper Rohit Sharmapic.twitter.com/s65esSsFty
— Kanav Bali (@Concussion__Sub) December 1, 2024
हर्षित राणा ने की शानदार गेंदबाजी
वहीं प्रैक्टिस मैच की बात करें तो हर्षित राणा ने 4 विकेट चटकाए, जिससे भारत ने प्रधानमंत्री एकादश को 43.2 ओवर में 240 रन पर समेट दिया. मेजबान टीम के लिए सैम कोंस्टास ने 90 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने 97 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए.
प्रैक्टिस मैच में गिल की दमदार वापसी
जवाब में गिल ने 62 गेंदों पर सात चौके लगाकर 50 रन बनाए. 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारत के लिए ये अच्छा संकेत है. वहीं यशस्वी जायसवाल (45), नीतीश रेड्डी (42), वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 42) और रवींद्र जडेजा (27) ने भी जीत में अहम योगदान दिया. भारत ने 19 गेंद शेष रहते अभ्यास मैच जीत लिया.
रोहित शर्मा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए
हालांकि विराट कोहली और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे, लेकिन भारत इस बात से खुश होगा कि जायसवाल और राहुल की सलामी जोड़ी ने नई गुलाबी गेंद के खिलाफ मुश्किल समय में कैसे खेला. केवल कप्तान रोहित शर्मा ही बड़ा स्कोर नहीं बना सके. वह 11 गेंदों पर तीन रन बनाने के बाद वे चार्ली एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए.
यह भी पढ़िएः ICC चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह करोड़ों के मालिक, पिछले हफ्ते ही बने पिता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.