Happy Birthday V aka kim taehyung: कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस पॉपुलर म्यूजिक बैंड है. बीटीएस (BTS)मेंबर वी का आज जन्मदिन हैं. वी को कॉफी पीना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वहीं उन्हें इस तरह के लोग भी नहीं पसंद है.
Happy Birthday V aka kim taehyung: कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस (BTS) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. दुनियाभर में BTS की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. भारत में भी बीटीएस का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. बीटीएस (BTS)मेंबर वी का आज जन्मदिन हैं. वी जिनका असली नाम किम तेह्युंग है उनका जन्म 30 दिसंबर 1995 को हुआ. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बाते.
(BTS) V में गाने और डांस के अलावा अपने दोनों हाथों से टेनिस खेल सकते हैं. एक शो के दौरान वी दोनों हाथों से टेनिस खेलते हुए नजर आए थे.
वी यानी किम तेह्युंग को मसालेदार भोजन बेहद पसंद है लेकिन उन्हें कड़वी चीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है. इसी वजह से उन्हें कॉफी भी नहीं पसंद हैं. वी को कॉफी का टेस्ट बिल्कुल भी नहीं पसंद है.
वी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हों लोगों के साथ काम करना पसंद है. बात करना पसंद है सिंगर ने बोला मुझे बहुत दुख होता है जब लोग वैल्यू एसेट्स के तौर पर बात करते हैं या देखते हैं ना कि दोस्त के रूप में है.
वी न केवल साउथ कोरिया बल्कि दुनियाभर में अपने हैंडसम लुक को लेकर काफी पॉपुलर हैं. वी जिनका नाम किम ते ह्युंग है. वह बीटीएस ग्रुप के सबसे हैंडसम सिंगर हैं. साल 2022, 2023 और 2024 में वी को वर्ल्ड मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब मिला है.
वी काफी फेमस सिंगर है. वह एक्टिंग में भी अपना डेब्यू कर चुके हैं. पर्दे पर उनके फैंस को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई है.