उत्तरप्रदेश: योगी सरकार ने रचा इतिहास, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. इस बार योगी सरकार के इस शानदार काम के लिए उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 31, 2020, 02:55 PM IST
उत्तरप्रदेश: योगी सरकार ने रचा इतिहास, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

लखनऊ: भाजपा को उत्तरप्रदेश की जनता ने 2017 में ऐतिहासिक जीत दिलायी थी और उसके बाद भाजपा ने यूपी की बागडोर गोरखपुर के संन्यासी और भाजपा तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी. उन्होंने एक के बाद एक कई क्रांतिकारी बदलाव करके उत्तरप्रदेश को उत्तमप्रदेश की राह पर आगे बढ़ाया है. अब यूपी की योगी सरकार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. यूपी सरकार के पर्यावरण के लिए किए गए काम को अंतरराष्‍ट्रीय पहचान मिली है.

पौधरोपण अभियान में रचा गया विश्व रिकॉर्ड

आपको बता दें कि योगी सरकार द्वारा चलाए पौधारोपण अभियान को गिनीज  बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि योगी सरकार ने 28 जुलाई को 240 प्रजातियों के पौधे रोपे थे. सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 240 प्रजातियों के पौधों को रोपित किया था.

इन जिलों में लगाये गए थे पेड़

सरकारी प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि पौधे सूबे के लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, नोएडा, अयोध्या, मेरठ, बांदा और चित्रकूट में रोपे गए थे.

क्लिक करें- राजस्थान: अब जैसलमेर में डेरा डालेंगे कांग्रेस विधायक, सत्र से पहले सतर्क गहलोत

9 अगस्त 2019 को 22 करोड़ पेड़ लगाए गए थे

आपको बता दें कि पिछले साल 2019 में ऐतिहासिक अगस्त क्रांति के दिन 9 अगस्त को प्रदेश वासियों ने 22 करोड़ से ज्यादा पौधे रोपकर रिकॉर्ड बनाया था.

भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर क्षेत्रीय जनता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में 22 करोड़ आबादी है. हर व्यक्ति यदि एक वृक्ष लगाए तो यह संख्या 22 करोड़ हो जाएगी. योगी ने मंत्रोच्चार के साथ बरगद का पौधा लगाकर वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत की.

ट्रेंडिंग न्यूज़