Weather Update: दिल्ली NCR में गर्मी से हाल बेहाल, केरल-राजस्थान समेत इन राज्यों में जारी बारिश

Weather Update: दिल्ली NCR में गर्मी बढ़ते ही लोगों की मुश्रकिलें बढ़ गई हैं. पिछले हफ्ते से राजधानी के तापमान में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राजधानी में गर्मा जारी रहने की संभावना है. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Oct 8, 2024, 07:00 AM IST
  • दिल्ली में तपती गर्मी से परेशान हुए लोग
  • केरल में अगले 7 दिनों तक होगी बारिश
Weather Update: दिल्ली NCR में गर्मी से हाल बेहाल, केरल-राजस्थान समेत इन राज्यों में जारी बारिश

नई दिल्ली: Weather Update: राजधानी दिल्ली में मॉनसून के वापस जाते ही तेज गर्मी शुरु हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक ये गर्मी हफ्तेभर तक जारी रहने वाली है. वहीं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों और दक्षिण भारत में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. केरल में बीते सोमवार ( 7 अक्टूबर 2024) को भारी बारिश दर्ज की गई थी. राज्य में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. चलिए जानते हैं आज का मौसम. 

दिल्ली में जारी रहेगी गर्मी
दिल्ली NCR में गर्मी बढ़ते ही लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पिछले हफ्ते से राजधानी के तापमान में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक राजधानी में गर्मा जारी रहने की संभावना है, हालांकि अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में तापमान घटना शुरु हो जाएगा. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी. 

राजस्थान में बरसेंगे बादल 
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में अगले 2 दिन ( 9 अक्टूबर 2024- 10 अक्टूबर 2024) में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. 8 और 9 अक्टूबर 2024 को उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. 

इन राज्यों में आज बारिश की संभावना 
मौसम विभाग ने केरल और तमिलनाडु में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक ( 8 अक्टूबर 2024) को मेघालय, असम, ओडिशा, लक्षद्वीप दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है. केरल में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़