Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी तो दिल्ली में ठंडी, इन राज्यों में मुसीबत बढ़ाएगी कंपकंपाती सर्दी, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update:  मध्य प्रदेश में बीते 4 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य में बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. सर्द हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबित कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ने वाली है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2024, 06:43 AM IST
  • दिल्ली में कोहरे का अलर्ट
  • कश्मीर में बढ़ी बर्फबारी
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी तो दिल्ली में ठंडी, इन राज्यों में मुसीबत बढ़ाएगी कंपकंपाती सर्दी, जानें आज के मौसम का हाल

नई दिल्ली: Weather Update: दिसंबर के महीने में देशभर का मिजाज बदल चुका है. पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश हो रही है. इसका असर उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है. वहीं हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में भी लगातार पारा गिर रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं आज का मौसम. 

दिल्ली में गिरा तापमान 
राजधानी दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ रही है. गुरुवार 13 दिसंबर 2024 को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह देखी गई. इस दिन न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री तक आ पहुंचा था. वहीं कुछ जगहों पर शीतलहर भी देखने को मिली. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के तापमान में अभी और गिरावट होने वाली है. शुक्रवार 13 दिसंबर 2024 को भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास रहने वाला है. 

कश्मीर में हुई बर्फबारी 
कश्मीर के कुछ मैदानी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं कुछ ऊपरी इलाकों में मध्यम बारिश देखी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पुलवामा, शोपियां, अनंतनांग, बांदीपोरा, बडगाम और बारामूला के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी देखी गई है. वहीं गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला दर्रे, गुरेज और तंगमार्ग जैसे इलाकों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है. 

बिहार-एमपी में बढ़ी सर्दी 
मध्य प्रदेश में बीते 4 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य में बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. सर्द हवाओं के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबित कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ने वाली है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में भी सर्दी बढ़ रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 ने तोड़ा मेगा रिकॉर्ड, 8 दिनों में की इतनी कमाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़