लखनऊ. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें हमेशा आत्मविश्वास रखना चाहिए और उस आत्मविश्वास के साथ-साथ आत्मनियंत्रण भी लगातार बने रहना चाहिए. दरअसल यह बात उन्होंने लखनऊ में प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा-कोई बाहर वाला हमें नहीं बताता, हमें खुद मालूम है कि हमें क्या करना है, इसलिए हमारा विश्वास भी न डगमगाए और हमारी चिंतन की प्रक्रिया लगातार चलती रहे, इसका हमें ध्यान रखना है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने दावा किया-जनता बीजेपी के साथ है. 17 राज्यों में NDA और 13 राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं और आपको जानकर खुशी होगी कि 58 प्रतिशत भूभाग पर भाजपा का कमल खिल रहा है. हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम किस पार्टी के सदस्य हैं. कमल खिलता है तो सुशासन आता है और दूसरे लोग आते हैं तो व्यापारी पलायन करते हैं, बहू बेटियां सुरक्षित नहीं रहतीं और घोटाले पर घोटाला होता है
यूपी बीजेपी अध्यक्ष का आह्वान
बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा उपचुनाव में सभी 10 सीट पर जीत हासिल करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया. चौधरी ने कहा कि आइये हम सब मिलकर संकल्प लें कि 10 विधानसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनावों में शत-प्रतिशत विजय हासिल करेंगे. उत्तर प्रदेश की करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मझवां और सीसामऊ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं
सीएम बोले-सोशल मीडिया पर हो जाएं सुपर एक्टिव
वहीं सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव होना होगा और किसी भी प्रकार की अफवाहों का तत्काल खंडन करना होगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने यूपी में 2014, 2017, 2019 और 2022 में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए विपक्ष पर लगातार दबाव बनाए रखा था. 2014 और उसके बाद के चुनावों में जितना मत प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में था, 2024 में भी बीजेपी उतना वोट पाने में सफल रही है, लेकिन वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास ने हमारी अपेक्षाओं को चोट पहुंचाई है. जो विपक्ष पहले हार मान के बैठ गया था, वो आज फिर से उछल-कूद मचा रहा है.
यह भी पढ़िएः Bye Election Result 2024: कौन हैं मधुपर्णा ठाकुर, जिन्होंने 25 की उम्र में रचा इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.