SDM ज्योति मौर्य के जेठानी ने पति पर लगाए कई संगीन आरोप, परिवार की बढ़ सकती है मुश्किल

SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के रिश्ते में शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में हर रोज नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं. ताजा खुलासा एसडीएम ज्योति मौर्य की छोटी जेठानी शुभ्रा मौर्य की ओर से किया गया है. शुभ्रा मौर्य ने भी आलोक मौर्य के परिवार के ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. शुभ्रा मौर्य के इस खुलासे के बाद आलोक के परिवार के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jul 19, 2023, 09:34 AM IST
  • शुभ्रा मौर्य के साथ भी परिवार ने किया धोखा
  • 'शराब के नशे में पति करता है मारपीट'
SDM ज्योति मौर्य के जेठानी ने पति पर लगाए कई संगीन आरोप, परिवार की बढ़ सकती है मुश्किल

नई दिल्लीः SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के रिश्ते में शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में हर रोज नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं. ताजा खुलासा एसडीएम ज्योति मौर्य की छोटी जेठानी शुभ्रा मौर्य की ओर से किया गया है. शुभ्रा मौर्य ने भी आलोक मौर्य के परिवार के ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. शुभ्रा मौर्य के इस खुलासे के बाद आलोक के परिवार के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. 

शुभ्रा मौर्य के साथ भी परिवार ने किया धोखा
शुभ्रा मौर्य का कहना है कि उनके साथ भी आलोक मौर्य के परिवार ने ठीक वैसे ही धोखाधड़ी किया है जैसा कि उन्होंने ज्योति मौर्य के साथ किया है. ऐसे में अब शुभ्रा मौर्य भी परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगी. इस मामले पर शुभ्रा मौर्य से पत्रकारों ने कई सवाल किए. बदले में शुभ्रा मौर्य भी पत्रकारों के हर सवाल का उत्तर देती नजर आईं. 

'शराब के नशे में पति करता है मारपीट' 
शुभ्रा मौर्य से जब पूछा गया कि मौर्य परिवार के साथ आपको क्या दिक्कत है, तो जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरे पति शराब के नशे में मेरे साथ मारपीट करते हैं. इससे पहले साल 2018 में मैंने इन लोगों के खिलाफ स्टैंड लेने की कोशिश की थी लेकिन तब मेरी एफआईआर फाइल नहीं पाई थी.' 

'10 जुलाई को दी गई जान से मारने की धमकी' 
उन्होंने आगे कहा, 'फिलहाल 10 जुलाई को मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद मैंने फिर से FRI दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन मेरी एफआईआर कहीं पर दर्ज नहीं की गई. बाद में 15 जुलाई को मैंने 112 पर कॉल किया क्योंकि मेरे पति और उनके परिवार वाले यहां आकर हंगामा कर रहे थे.' 

'ट्रेन के आगे कूदने की देते हैं धमकी' 
शुभ्रा मौर्य से जब यह पूछा गया कि क्या आपके एफआईआर के बाद पुलिस आई थी. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हां पुलिस आई थी और समझा कर चली गई,. साथ ही वे मेरे पति को भी अपने साथ लेकर गए. हालांकि, इसके बाद से मेरे पति लगातार मुझे धमकी दे रहे हैं. वे बोल रहे हैं कि अगर तुमने कुछ भी किया तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा. इतना ही नहीं वे ट्रेन के आगे कूदने की भी धमकी देते हैं.' 

'मुझे और घरवालों को दी जा रही धमकी' 
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पति कहते हैं मैं ट्रेन के आगे कूद जाऊंगा. बाद में इसकी जिम्मेदारी तुम्हारे और तुम्हारे परिवार वालों के ऊपर आएगी. मुझे और मेरे घरवालों को लगातार धमकियां दी जा रही हैं. अगर ये एफआईआर समय पर फाइल हो गया होता, तो आज मुझे मानसिक रूप से इतना परेशान होना नहीं पड़ता.' 

'शादी के समय झूठ बोला गया'
अपने पति के परिवार वालों के ऊपर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए शुभ्रा मौर्य ने कहा, 'इन लोगों ने मेरे परिवार वालों से शादी झूठ बोलकर की है. शादी के समय इन लोगों ने बताया था कि लड़का सुपरिटेंडेंट है. लेकिन शादी के बाद पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि वे जीएसटी में हैं. वहीं, मैं एक सरकारी शिक्षिका हूं.' 

'पैसों के लिए परिवार को किया जाता है प्रताड़ित' 
इस दौरान शुभ्रा मौर्य ने परिवार वालों के ऊपर बार बार पैसों के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. शुभ्रा मौर्य ने कहा, 'शादी से लेकर अभी तक मुझे और मेरे परिवार वालों को पैसों के लिए बहुत परेशान किया गया है. इन लोगों को लगता है कि बेटी के नाम पर कोई भी कुछ भी देने के लिए तैयार हो जाता है, तो क्यों नहीं इनसे अच्छी खासी रकम निकलवा ली जाए.'

'दहेज में 5 लाख की दी गई गाड़ी' 
बकौल शुभ्रा मौर्य, 'शादी के समय मेरे परिवार वालों ने दहेज में 5 लाख की गाड़ी, 5 लाख नगद कैश और 5 लाख के जेवर दिए थे. इसके बाद भी परिवार वालों ने बहुत कुछ दिया. यहां तक कि मेरे घर वालों को एक प्लॉट भी देना पड़ा था. घर के लोगों ने, जो प्लॉट खरीदकर दिया है उसका ऑन रिकॉर्ड भी है. साल 2018 में मुझे बेटी हुई. इसके बाद से मुझे बहुत परेशान किया जाने लगा. मेरी दो बेटियां हैं.' 

'झूठ बोलकर हुई आलोक मौर्य की शादी' 
शुभ्रा मौर्य से जब यह पूछा गया कि क्या सच में आलोक मौर्य की शादी भी ज्योति मौर्य से झूठ बोलकर की गई थी. इस पर शुभ्रा ने कहा, 'जी हां बिल्कुल, ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है वह एकदम सही है. इन लोगों ने खुद मेरे साथ भी ऐसा ही किया है.' 

'पति को बताया गया इंटेलिजेंस ब्यूरो में' 
बकौल शुभ्रा मौर्य, 'मेरी शादी के कार्ड पर मेरे पति को इंटेलिजेंस ब्यूरो में बताया गया है, जो की पूरी तरह से झूठ है.  आलोक मौर्य के शादी के कार्ड पर ग्राम विकास अधिकारी लिखा है. साथ ही उनकी ही कार्ड पर अशोक मौर्य को अध्यापक बताया गया है और यह भी झूठ है. अशोक मौर्य भी सफाई कर्मी है.' 

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: जिस बस में झुलस कर मरे 25 लोग, उसे फिटनेस सर्टिफिकेट देने में RTO ने लगाए थे 9 महीने!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़