पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी, जानिए इसके मायने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जून को अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इस महीने के अंत में एक सप्ताह के लिए यूएस जाएंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 16, 2023, 04:59 PM IST
  • जानिए क्या है राहुल गांधी की प्लानिंग
  • पीएम मोदी को जाना है अमेरिका दौरे पर
पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी, जानिए इसके मायने

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जून को अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इस महीने के अंत में एक सप्ताह के लिए यूएस जाएंगे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी 30 या 31 मई को अमेरिका के लिए रवाना होने वाले हैं और वह कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और न्यूयॉर्क जाएंगे.

कई यूनिवर्सिटी में करेंगे शिरकत
सूत्रों ने कहा, अपनी यात्रा के दौरान, वह जनसंपर्क कार्यक्रमों के साथ-साथ विश्वविद्यालय की बैठकों में भी भाग लेंगे. 4 जून को राहुल गांधी न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर में प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे. इस साल की शुरूआत में राहुल गांधी ने यूके का दौरा किया था और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. पिछले हफ्ते एक बयान में, व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून को आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करेंगे.

ये भी पढ़ेंः CSK की उम्मीदों को लगा एक और झटका, यह दिग्गज लीग मैच के बाद लौट जाएगा स्वदेश

गले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बयान दिया. उन्होंने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी का अमेरिका दौरा यह दोनों देशों के बीच साझेदारी को गहरा करने का अवसर होगा. पटेल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की आगामी यात्रा में विदेश विभाग और उसके सचिव एंटनी ब्लिंकन गंभीर रूप से शामिल हैं.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में घोषणा की थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन अगले महीने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़