नई दिल्ली: कोविड-19 वैश्विक संकट के बीच क्रिसमस की पूर्व संध्या के आंकड़े बताते हैं कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान दक्षिण एशियाई क्षेत्र में संक्रमण में सबसे कम प्रभावित हैं, जबकि जापान इस मामले में दुनिया में सबसे आगे है.
भारत में 188 नए मामले दर्ज किए गए
वल्डोमीटर के अनुसार भारत ने शुक्रवार को 188 नए मामले दर्ज किए और उसके पड़ोसी पाकिस्तान में 15 मामले, अफगानिस्तान में 11 और श्रीलंका में पांच मामले सामने आए.
हालांकि भूटान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे अन्य पड़ोसियों में शून्य संक्रमण रहा. भारतीयों के लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थल थाईलैंड में भी एक भी मामला सामने नहीं आया.
शुक्रवार को दर्ज 173,336 नए मामलों के साथ जापान अब शीर्ष पर है, इसके बाद ब्राजील (70,415), दक्षिण कोरिया (68,168) हैं. लगभग 75 देश ताजा प्रकोप की चपेट में आ गए हैं. दुनिया भर में कोविड के 532,142 नए मामले दर्ज किए गए.
अमेरिका में संक्रमण का आंकड़ा देखें
2019 के अंत में महामारी की शुरुआत से अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण 10,22,03,321 और मौत 11,15,913 दर्ज हुआ.
कुल संक्रमणों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. यहां 4,46,78,008 लोग संक्रमित हुए हैं. अन्य देशों की तुलना में 530,691 मौतें हुई हैं. अब तक दुनिया में 66,10,36,294 कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 66,84,312 मौतें दर्ज की गई हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)
इसे भी पढ़ें- देश में कोविड का सही अनुमान लगाने वाली वायरोलॉजिस्ट ने भारत में कोरोना के खतरे के बारे में क्या कहा, जानिए यहां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.